IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इतनी बार खेली जा चुकी है द्विपक्षीय वनडे सीरीज, जानें कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 15 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली जा चुकी है. वहीं ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया का वनडे रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है.

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 15 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली जा चुकी है. वहीं ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया का वनडे रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs AUS ODI Series Records

IND vs AUS ODI Series Records Photograph: (Social Media)

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से 3 वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी. सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा. इस सीरीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली की लंबे समय इंटरनेशनल मैचों में वापसी हो रही है. वहीं जब भी भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने होती है, तो रोमांच मैच देखने को मिलती है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय वनडे सीरीज में रिकॉर्ड को देखा जाए तो उसमें कंगारू टीम का पलड़ा भारी है.

Advertisment

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा चुकी है 15 द्विपक्षीय वनडे सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहली बार साल 1984 में द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली गई थी. भारत ने इस सीरीज की मेजबानी की थी. इस वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से भारत को हराया था. इसके बाद से अब तक दोनों टीमों के बीच 15 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली जा चुकी है. जिसमें 8 बार ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल किया है. जबकि 7 बार टीम इंडिया ने बाजी मारी है.

भारत ने साल 2016 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में द्विपक्षीय सीरीज खेला था. 5 वनडे मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया को 4-1 से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं अब तक ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम ने कुल 3 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली है, जिसमें सिर्फ एक बार भारत ने सीरीज अपने नाम किया है. टीम इंडिया ने 2019 में 3 मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था. 

टीम इंडिया का ऐसा है ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टीम इंडिया की वनडे रिकॉर्ड देखा जाए तो, दोनों टीमों के बीच 54 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें से सिर्फ 14 मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 38 मुकाबले जीते हैं. वहीं 2 मैच को कोई नजीता नहीं निकला है. ऐसे में टीम इंडिया के आंकड़े को बेहतर करने के लिए शुभमन गिल के सामने बड़ी चुनौती होगी.

यह भी पढ़ें:  SL W vs SA W: गेंद लगने से बुरी तरह से घायल हुई श्रीलंकाई खिलाड़ी, स्ट्रेचर पर मैदान से ले जाया गया बाहर, देखें VIDEO

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड और न्यूजीलैंड नहीं, विराट कोहली ने इस टीम के खिलाफ लगाए हैं सबसे ज्यादा ODI शतक

IND vs AUS ODI Series Records ind-vs-aus cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment