IND vs AUS: केएल राहुल के बाद कौन होगा टीम इंडिया का नया उपकप्तान? रोहित शर्मा लेंगे फैसला

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैच के लिए केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया था. लेकिन उनका खराब फॉर्म लगातार टीम इंडिया के लिए चिंता का सबब बना हुआ है. यही कारण है कि केएल राहुल के खराब फॉर्म को देखते हुए चयनकर्ताओं ने उन्हें उपकप्तान के पद से

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैच के लिए केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया था. लेकिन उनका खराब फॉर्म लगातार टीम इंडिया के लिए चिंता का सबब बना हुआ है. यही कारण है कि केएल राहुल के खराब फॉर्म को देखते हुए चयनकर्ताओं ने उन्हें उपकप्तान के पद से

author-image
Roshni Singh
New Update
team india delhi test match

Team India( Photo Credit : Social Media)

India vs Australia Indore Test: टेस्ट क्रिकेट में लगातार फ्लॉप होने वाले टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर केएल राहुल (KL Rahul) की उपकप्तानी से छुट्टी हो गई है. हालांकि बीसीसीआई ने उनकी जगह किसी उपकप्तान का ऐलान नहीं किया है. बीसीसीआई ने यह फैसला कप्तान रोहित शर्मा पर छोड़ दिया है. अब रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दो टेस्ट मैचों के लिए उपकप्तान का फैसला करना है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के तीसरा टेस्ट इंदौर (Indore Test) के होलकर स्टेडियम और चौथा टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल 2023 से पहले CSK को लगा बड़ा झटका, यह स्टार ऑलराउंडर टूर्नामेंट से बाहर

रोहित पर छोड़ा गया फैसला

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए एक सूत्र ने कहा, किसी को भी उप-कप्तान बनाने का फैसला नहीं लिया गया है. इसके बजाय यह अधिकार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को दिया गया है कि उनकी कॉल के अनुसार मैदान छोड़ने की स्थिति में टीम का नेतृत्व कौन करेगा? ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैच के लिए केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया था. लेकिन उनका खराब फॉर्म लगातार टीम इंडिया के लिए चिंता का सबब बना हुआ है. यही कारण है कि केएल राहुल के खराब फॉर्म को देखते हुए चयनकर्ताओं ने उन्हें उपकप्तान के पद से हटा दिया. बीसीसीआई सिलेक्टर्स बॉर्डर गावस्कर सीरीज के बचे दो टेस्ट मैचों के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमें चयनकर्ताओं ने किसी भी खिलाड़ी को उपकप्तान पद के लिए नहीं चुना. 

यह भी पढ़ें: IPL Incredible Award: आईपीएल के बेस्ट कप्तान चुने गए रोहित शर्मा, जानें कुल 6 कैटेगरी का अवॉर्ड

खराब फॉर्म से गुजर रहे केएल राहुल

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. वह बीते एक साल से टेस्ट मैच में लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं फिर भी उन्हें मौके दिए जा रहे हैं. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि बीसीसीआई अगले दो टेस्ट मैचों को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है. राहुल के आंकड़ों पर नजर डालें तो बीते एक साल से उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है. पिछले 5 टेस्ट मैचों में केएल राहुल किसी भी पारी में 23 से ज्यादा रन नहीं बना पाए हैं. उन्होंने जनवरी 2022 में अफ्रीका के खिलाफ जोहांसबर्ग में खेले गए टेस्ट मैच में आखिरी बार अर्धशतक लगाया था. उसके बाद से वह टेस्ट क्रिकेट में लगातार फ्लॉप रहे हैं. 

Rohit Sharma bcci kl-rahul रोहित शर्मा india vs australia India v rohit sharma ind vs aus india vs australia indore test rohit sharma indore test india vs australia 3rd test kl rahul indore test pat cummins australia return kl rahul sack vice test captain
      
Advertisment