IPL 2023: आईपीएल 2023 से पहले CSK को लगा बड़ा झटका, यह स्टार ऑलराउंडर टूर्नामेंट से बाहर

वैसे, काइल जैमीसन लंबे समय से इंजरी से जूझ रहे थे. जून 2022 में उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला था.

author-image
Roshni Singh
New Update
CSK TEAM

CSK Team( Photo Credit : Social Media)

IPL 2023: आईपीएल 2023 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. टीम के ऑलराउंडर काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) फिर से चोटिल हो गए हैं. उन्हें अब बैक सर्जरी से गुजरना पड़ेगा. उन्हें लंबे वक्त के लिए क्रिकेट के मैदान से दूर रहना होगा. ऐसे में वह इस बार आईपीएल के 16वें सीजन में खेलते नजर नहीं आएंगे. जैमीसन को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने आईपीएल 2023 के ऑक्शन में 1 करोड़ में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया था.

Advertisment

यह भी पढ़ें: IPL Incredible Award: आईपीएल के बेस्ट कप्तान चुने गए रोहित शर्मा, जानें कुल 6 कैटेगरी का अवॉर्ड

न्यूजीलैंड के काइल जैमीसन लंबे समय से इंजरी से जूझ रहे थे. जून 2022 में उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला था. इसके बाद वह 7 महीने तक इंजरी से रिकवर नहीं कर पाए थे. हाल ही में वह फिट हुए थे और उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड की टेस्ट स्क्वाड में शामिल किया गया जहां अब उन्हें फिर से बैक इंजरी की शिकायत की. अब बताया जा रहा है कि जैमिसन को बैक सर्जरी करानी होगी और वह कम से कम 4 महीने तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं. publive-image

CSK को उल्टा पड़ गया दांव

यह जानते हुए कि काइल जैमीसन लंबे समय से चोटिल हैं फिर भी सीएसके ने आईपीएल 2023 के ऑक्शन में उन पर दांव लगाया था. सीएसके की टीम मैनेजमेंट को हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग की ओर से जानकारी मिली थी कि जैमिसन रिकवर हो रहे हैं और वह आईपीएल खेल सकते हैं. ऐसे में सीएसके ने जैमिसन को बेस प्राइस में ही खरीदकर अपने साथ जोड़ा. लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स पर यह दांव उल्टा पड़ गया.

यह भी पढ़ें: KL Rahul: T20-ODI के बाद टेस्ट से भी गई उपकप्तानी, 2 सालों से केएल राहुल के बल्ले से नहीं निकले रन

न्यूजीलैंड के हेड कोच ने दी जानकारी

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने बताया है, 'काइल बैक सर्जन के संपर्क में हैं और उन्हें इस हफ्ते सर्जरी से गुजरना होगा. यह काइल के लिए चुनौती भरा और मुश्किल समय है और हमारे लिए एक बड़ा नुकसान है. जब भी वह हमारी टीम का हिस्सा रहे हैं तो उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया है. अब हम उनके लिए केवल दुआ कर सकते हैं. अगले तीन से चार महीनों में यह साफ हो पाएगा कि वह कब मैदान में वापसी करेंगे.'

इस बात में कोई शक नहीं है कि यह एमएस धोनी (MS Dhoni) का आखिरी आईपीएल होने वाली है. ऐसे धोनी अपनी आखिरी आईपीएल में टीम को चैंपियन बनाना चाहेंगे. फैंस और सीएसके भी चाहेगी की धोनी का अच्छे से फेयरवेल हो. ऐसे में काइल जैमीसन का बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. 

काइल जैमीसन सीएसके Kyle Jamieson CSK Kyle Jamieson back injury Kyle Jamieson out of IPL 2023 CSK allrounder ipl Indian Premier League 2023 New Zealand allrounder यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 Kyle Jamieson ipl-2023 Ravindra indian premier league Kyle Jamieson injury update
      
Advertisment