IND vs AUS: 9 स्पिनर बना रहे हैं रणनीति, कहीं उल्टा न पड़ जाए भारत का दांव, 6 साल पहले हुआ था ऐसा

टीम इंडिया के बल्लेबाज स्पिनर्स को अच्छा खेलते हैं. भारतीय बल्लेबाजों को अक्सर स्पिनरों के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करते हुए देखा गया है.

टीम इंडिया के बल्लेबाज स्पिनर्स को अच्छा खेलते हैं. भारतीय बल्लेबाजों को अक्सर स्पिनरों के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करते हुए देखा गया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
team india bgt

Pujara, Kohli( Photo Credit : BCCI,Twitter)

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 9 फरवरी से चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का आगाज हो रहा है. सीरीज का पहला मैच नागपुर (Nagpur Test) में खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिहाज से यह सीरीज टीम इंडिया के लिए बहुत अहम है. इस सीरीज के लिए भारतीय बल्लेबाज जमकर पसीना बहा रहे हैं. नागपुर की पिच स्पिनर्स के लिए अनुकूल मानी जाती है. ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी स्पिनर्स पर जमकर प्रैक्टिस कर रही है. इसमें चार खिलाड़ी 15 सदस्यीय टीम का अहम हिस्सा हैं, जबकि पांच खिलाड़ी ‘इंडिया- ए’ और घरेलू क्रिकेट में शिरकत करते हैं. लेकिन भारतीय टीम का दाव कहीं उल्टा न पड़ जाए. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: नागपुर टेस्ट से पहले कंगारू टीम की उड़ी है नींद, पिच को लेकर किचकिच शुरू

6 साल पहले पुणे में उल्टा पड़ा था भारत का दाव

टीम इंडिया के बल्लेबाज स्पिनर्स को अच्छा खेलते हैं. भारतीय बल्लेबाजों को अक्सर स्पिनरों के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करते हुए देखा गया है. लेकिन 6 साल पहले पुणे में टीम इंडिया का प्लान बिल्कुल उल्टा पड़ गया था. कंगारू टीम के पूर्व स्पिनर स्टीव ओ’कीफ ने सामने भारतीय बल्लेबाज बेबस हुए थे. उन्होंने बल्लेबाजों पर कहर बरपाते हुए कुल 12 विकेट चटकाए थे. इसके बाद नाथन लियोन ने अपना जलवा बिखेरा था. लियोन ने अगले मुकाबले में भारतीय टीम को खूब परेशान किया था.

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023: 'भारत के बिना एशिया कप कमजोर, खो देंगे बहुत सारा पैसा', पूर्व PCB चीफ का बयान

टीम इंडिया के कैंप में रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप तो हैं इसके अलावा बतौर नेट्स बॉलर वाशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार, जयंत यादव, पुलकित नारंग, साई किशोर और राहुल चाहर को शामिल किया गया है. इन स्पिनरों ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा ली. भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर का तोड़ निकालने की पूरी प्रैक्टिस की है. 

पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, ईशान किशन, रवि अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट और सूर्यकुमार यादव.

Team India Virat Kohli Rohit Sharma Ravindra Jadeja Ravichandran Ashwin india vs australia Border Gavaskar Trophy india vs australia head to head बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी NAGPUR TEST भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट Nagpur Pitch Report Nagpur Test Pitch Report bo
      
Advertisment