IND vs AUS: नागपुर टेस्ट से पहले कंगारू टीम की उड़ी है नींद, पिच को लेकर किचकिच शुरू

क्रिकबज के राइटर भरत सुंदरेशन ने नागपुर पिच को लेकर एक ट्वीट किया है. भारत ने पिच की तस्वीरें शेयर करते हपए लिखा, नागपुर पिच पर रोचक ट्रीटमेंट हो रहा है.

author-image
Roshni Singh
New Update
ustralia media

Nagpur Pitch( Photo Credit : Fox Cricket)

India vs Australia Nagpur Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह सीरीज दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है. ऑस्ट्रेलिया 2004 से भारत में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. ऐसे में वह इस सीरीज को जीतकर भारत में अपने खराब रिकॉर्ड को सुधारने की कोशिश करेगी. वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2023) के लिहाज से टीम इंडिया (Team India) के लिए यह सीरीज काफी अहम है. मैच शुरू होने से पहले नागपुर पिच को लेकर किचकिच शुरु हो गई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की फौज है. ऐसे में नागपुर क्यूटर ने उनकी मुश्किलें बढ़ाने की लिए नई तरकीब अपनाई है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ईशान किशन-भरत में कौन है नागपुर टेस्ट का दावेदार? किसे मिलेगा प्लेइंग11 में मौका

क्रिकबज के राइटर भरत सुंदरेशन ने नागपुर पिच को लेकर एक ट्वीट किया है. भारत ने पिच की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, नागपुर पिच पर रोचक ट्रीटमेंट हो रहा है. ग्राउंड स्टाफ ने क्रीज के सेंटर सर्फेस पर पानी डाला, लेकिन लेफ्ट हैंडर्स के लेग स्टंप के लिए लेंथ एरिया पर रोलर नहीं चलाया.' अब यह सब देख ऐसा लग रहा है कि कंगारू बल्लेबाजों की रात की नींद उड़ी हुई है. ऑस्ट्रेलियाई टीमें में डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड और उस्मान ख्वाजा जैसे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं जो इस पिच पर टिके रहने के लिए संघर्ष करते नजर आ सकते हैं. 

वहीं फोक्स रिपोर्ट के मुताबिक नागपुर पिच क्यूरेटर ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान करने के इस पिच को खास ट्रीटमेंट दिया है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्पिन को लेकर पहले से ही परेशान थे. इस वजह से उन्होंने भारतीय स्पिनरों के डुप्लीकेट को भी अपने साथ जोड़ा और उनके गेंद पर जमकर प्रैक्टिस की. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने अलग-अलग पिचों पर भी जमकर पसीना बहाया है. लेकिन यह सब देख ऐसा लग रहा है कि कंगारू टीम की नींद उड़ी हुई है. 

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023: 'भारत के बिना एशिया कप कमजोर, खो देंगे बहुत सारा पैसा', पूर्व PCB चीफ का बयान

india vs australia 1st test India vs australia Test Stats Border Gavaskar Trophy Stats Nagpur Test Pitch Report Nagpur Pitch Report Rohit Sharma भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया नागपुर टेस्ट Border Gavaskar Trophy Virat Kohli Steve Smith vs R Ashwin
      
Advertisment