IND vs AUS: ईशान किशन-भरत में कौन है नागपुर टेस्ट का दावेदार? किसे मिलेगा प्लेइंग11 में मौका

टीम इंडिया नागपुर टेस्ट में केएस भरत को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है. वे 6 या 7 नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. उन्होंने फर्स्ट क्लास मैचों की 135 पारियों में 4707 रन बनाए हैं.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Untitled design  19

Ishan Kishan, KS Bharath( Photo Credit : News Nation)

India vs Australia 1st Test Playing11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का गुरुवार से आगाज होगा. सीरीज का पहला मैच नागपुर (Nagpur Test) में खेला जाएगा. इस मैच के लिए दोनों टीमें तैयार है. पहले मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 क्या होगी ये सवाल सबके मन में है. इस मुकाबले में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. नागपुर टेस्ट में केएस भरत को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. आंध्र प्रदेश इस खिलाड़ी का घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन रहा है. वहीं ईशान किशन भी इसी लाइन में हैं. लेकिन ईशान किशन का पिछले कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है. लिहाजा उन्हें थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: WPL 2023: 409 प्लेयर्स का नाम शॉर्टलिस्ट, विमेंस प्रीमियर लीग को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट

टीम इंडिया नागपुर टेस्ट में केएस भरत को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है. वे 6 या 7 नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. उन्होंने फर्स्ट क्लास मैचों की 135 पारियों में 4707 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 27 अर्धशतक जड़े हैं. वे लिस्ट ए के 64 मैचों में 1950 रन बना चुके हैं. दूसरी ओर ईशान किशन पिछले मैचों में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाए, लिहाजा उनके प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की संभावना कम है.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: संजय मांजरेकर भी पिचों को लेकर हुए चिंतित, कही बड़ी बात

नागपुर टेस्ट की पिच स्पिनरों के लिए अनुकूल मानी जाती है. ऐसे में इस मुकाबले में स्पिनर्स का दबदबा रहने वाला है. रोहित शर्मा तीन स्पिनर्स के साथ मैदान में उतर सकते हैं. ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल का प्लेइंग इलेवन का में शामिल होना तय माना जा रहा है. इनके साथ-साथ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज भी प्लेइंग इलेवन में शामिल का हिस्सा होंगे.

नागपुर टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन - रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, केएस भरत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज. 

india vs australia 1st test india vs australia 1st test team india playing 11 ishan kishan playing 11 in nagpur test India vs Australia Live Streaming भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया KS Bharat in playing XI india vs australia india vs australia 1st test playing 11
      
Advertisment