India vs Australia 1st Test: नागपुर में खेले जा रहे पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी पहली पारी में 177 रनों पर सिमट गई है. मार्नस लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. वहीं लंबे समय बाद टीम इंडिया (Team India) में वापसी करते ही रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलियाई खेमे में तहलका मचा दिया. उन्होंने 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 3 विकेट अपने नाम किए. सिराज और शमी को 1-1 सफलता मिली.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: अश्विन की गेंद पर लाबुशेन के उड़े होश, फिर दोनों प्लेयर्स के बीच भिड़ंत
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही है. स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) महज 1 रन बनाकर आउट हुए. उसके ठीक बाद दूसरे ओपनर उस्मान ख्वाजा भी 1 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने पारी को संभालते हुए अर्धशतकीय साझेदारी की. लेकिन जडेजा के खतरनाक गेंदबाजी के सामने ये जोड़ी टिक नहीं पाई. जडेजा ने लगातार दो विकेट भारत को दिलाई. पहले उन्होंने लाबुशेन को अपने जाल में फंसाते हुए केएल भरत के हाथों स्टंप आउट करवाया. लाबुशेन 8 चौकों की मदद से 49 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद मैट रैनशॉ भी जडेजा का शिकार बने. वे बिना खाता खोले जडेजा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए.
जडेजा ने अपना तीसरा शिकार कंगारू टीम के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को बनाया. स्मिथ 107 गेंदों का सामना करते हुए 37 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 7 चौके लगाए. इसके बाद एलेक्स कैरी और कप्तान पैट कमिंस को अश्विन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. फिर देखते ही देखते कंगारू टीम 177 रनों पर सिमट गई. जडेजा ने 5 और अश्विन ने 3 विकेट चटकाए. वहीं मोहम्मद शमी और सिराज को 1-1 सफलता मिली.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 : आ गया वापस धोनी का शेर, इस सीजन आएगा मजा!