/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/09/25csk-fleming-63.jpg)
ravindra jadeja back in team india ind vs aus ( Photo Credit : Twitter)
Ravindra Jadeja IPL 2023 : आईपीएल 2023 के लिए एक शेर वापस आ चुका है. जिसका इंतजार सभी आईपीएल के फैंस कर रहे थे. और वापसी भी धमाकेदार की है. हम बात कर रहे हैं जडेजा की. जी हां. चोट की वजह से जडेजा पिछले कुछ समय से टीम से बाहर थे. लेकिन अब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में वापसी कर ली है. आईपीएल के फैंस के लिए ये बहुत बड़ी खुशखबरी है. क्योंकि इस सीरीज के बाद सीधे आईपीएल होना है. ऐसे में अगर जडेजा विकेट्स आते ही निकाल रहे हैं तो चेन्नई के लिए राहत भरी खबर है.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: टीम इंडिया सावधान, जीत के लिए किसी भी हद तक जा सकती है कंगारू टीम!
सीएसके की जान हैं जड्डू
धोनी की टीम की जान हैं जडेजा. ना सिर्फ एक बॉलर बल्कि ऑलराउंड खेल खेलते हैं जड्डू. टीम जडेजा कि एहमियत जानती है, इसलिए विवाद के बाद भी टीम ने जडेजा को अपने साथ रखा. पिछले सीजन जडेजा और टीम मैनेजमेंट के बीच काफी ज्यादा समस्या हो गई थी. हालांकि धोनी के बीच में आने के बाद मामला सुलझा था.
यह भी पढ़ें:IND vs AUS: नागपुर टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया ने पिच को लेकर उठाया सवाल, रोहित शर्मा का करारा जवाब
हर फॉर्मेट में हैं फिट
जडेजा की खास बात यही है कि कोई भी फॉर्मेट हो, जडेजा हर जगह फिट हो जाते हैं. टी20 फॉर्मेट में जडेजा ने अपनी धाक जमाई हुई है. आईपीएल के शानदार ऑलराउंडर की बात करें तो जडेजा का नाम सबसे आगे है. ऐसा नहीं है कि जडेजा सिर्फ भारत की पिचों पर ही सफल हैं बल्कि विदेशों की तेज पिचों पर भी ये गेंदबाज सभी पर भारी पड़ता है. आंकड़ो की बात करें तो अपने करियर के 60 फीसदी विकेट्स जड्डू ने भारत में लिए हैं वहीं 40 फीसदी विदेशों में लिए हैं. यानी आप देख सकते हैं कि 40 फीसदी का आंकड़ा काफी बड़ा है.
अब जब जडेजा वापस आ गए हैं तो उम्मींद करते हैं कि इसी के साथ चेन्नई की भी जीत की पटरी पर वापसी हो जाएगी. हालांकि क्या जड्डू टेस्ट के जैसे टी20 में भी धमाल मचा पाते हैं या फिर नहीं ये तो आने वाले महीने में पता चल ही जाएगा.
HIGHLIGHTS
- जडेजा की हुई वापसी
- आते ही छा गए जड्डू
- आईपीएल के लिए एक अच्छी खबर