logo-image

IND vs AUS: अश्विन की गेंद पर लाबुशेन के उड़े होश, फिर दोनों प्लेयर्स के बीच भिड़ंत

मार्नस लाबुशेन और रवि अश्विन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे को कुछ कहते नजर आ रहे हैं.

Updated on: 09 Feb 2023, 02:41 PM

नई दिल्ली:

India vs Australia 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही दोनों ओपनर उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर एक-एक 1 रन बनाकर आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया ने दो रन पर दो विकेट गंवा दिए थे. फिर टीम के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने पारी संभालने की कोशिश की. लेकिन फिर लाबुशेन को रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. लाबुशेन 123 गेंदों पर 49 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि इस दौरान लाबुशेन और रवि अश्विन के बीच कुछ ऐसा हुआ जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 : आ गया वापस धोनी का शेर, इस सीजन आएगा मजा!

मार्नस लाबुशेन और रवि अश्विन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे को कुछ कहते नजर आ रहे हैं. दरअसल, रवि अश्विन की गेंद पर मार्नस लभुसेन खेलने से चूक गए, जिसके बाद गेंद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के पैड जा लगी. गेंद लगने के बाद रवि अश्विन ने ईशारों में कुछ कहा... फिर मार्नस लाबुशेन ने रवि अश्विन को जवाब दिया. दोनों खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग देखने को मिली.

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही है. स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर महज 1 रन बनाकर आउट हुए. उसके ठीक बाद दूसरे ओपनर उस्मान ख्वाजा भी 1 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 : हार्दिक की ताकत दिलाएगी फिर से आईपीएल, धोनी.रोहित रह जाएंगे पीछे!

मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने पारी को संभालते हुए अर्धशतकीय साझेदारी की. लेकिन जडेजा के खतरनाक गेंदबाजी के सामने दोनों टिक नहीं पाए. जडेजा ने लगातार दो विकेट भारत को दिलाई. लाबुशेन 8 चौकों की मदद से 49 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद मैट रेनशॉ भी जडेजा का शिकार बने. वे बिना खाता खोले जडेजा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. जडेजा की गेंद पर स्मिथ 107 गेंदों का सामना करते हुए 37 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद एलेक्स कैरी और कप्तान पैट कमिंस को अश्विन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. ऑस्ट्रेलिया ने टी-ब्रेक तक 8 विकेट खोकर 174 रन बनाए हैं.