16 सितंबर से शुरू भारत-ऑस्ट्रेलिया का पहला अनऑफिशियल टेस्ट, यहां देख सकेंगे लाइव मैच

IND A vs AUS A: भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले 16 सितंबर से पहला अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेला जाएगा, जिसमें श्रेयस अय्यर कप्तानी करते दिखेंगे.

IND A vs AUS A: भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले 16 सितंबर से पहला अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेला जाएगा, जिसमें श्रेयस अय्यर कप्तानी करते दिखेंगे.

author-image
Sonam Gupta
New Update
india vs aus a live streaming when where and how to watch india vs australia 1st-unofficial-test

india vs aus a live streaming when where and how to watch india vs australia 1st-unofficial-test Photograph: (SOCIAL MEDIA)

IND A vs AUS A: ऑस्ट्रेलिया की ए टीम भारत दौरे पर आई है, जहां दोनों टीमों के बीच 2 अनऑफिशियल टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाने वाली है. इस सीरीज का पहला मैच मंगलवार, 16 सितंबर से खेला जाएगा. भारतीय टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर के हाथों में है और यहां अच्छा प्रदर्शन करके अय्यर अपकमिंग वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने की कोशिश करेंगे.

Advertisment

श्रेयस अय्यर पर टिकी होंगी नजरें

एशिया कप 2025 के बीच श्रेयस अय्यर भी एक्शन में नजर आएंगे. वह 16 सितंबर से शुरू हो रहे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले इस अनऑफिशियल टेस्ट में सभी की नजरें श्रेयस अय्यर पर ही टिकी होंगी, क्योंकि पिछले काफी वक्त से अय्यर का नाम चर्चा में बना हुआ है. वह आगामी वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए अपनी दावेदारी पेश करना चाहेंगे.

कहां देख सकेंगे लाइव मैच?

इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच 2 अनऑफिशियल टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. सीरीज के दोनों ही मुकाबले लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे. ये मैच भारतीय समयानुसार, सुबह 9.30 बजे से शुरू होंगे. इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स पर नहीं दिखाया जाएगा, लेकिन आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियोस्टार एप्लीकेशन पर लाइव देख सकते हैं. आपको बता दें, सीरीज का पहला अनऑफिशियल टेस्ट 16 तारीख से खेला जाएगा और दूसरा मैच 23 सितंबर से शुरू होगा.

ऐसी हैं अनऑफिशियल टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमें

इंडिया-ए: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बडोनी, नीतीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियन, प्रिसिध कृष्णा, गुरनूर बराड़, खलील अहमद, मानव सुथार, यश ठाकुर

ऑस्ट्रेलिया-ए: जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, जैक एडवर्ड्स, आरोन हार्डी, कैंपबेल केलावे, सैम कोनस्टास, नाथन मैकस्वीनी, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, फर्गस ओ'नील, ओलिवर पीक, जोश फिलिप, कोरी रोचिसिओली, लियाम स्कॉट.

ये भी पढ़ें: मैच रैफरी ने ऐसा भी क्या कर दिया, जो PCB ने ICC से कर दी शिकायत, जानिए क्या है पूरा मामला

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: एशिया कप में अगर हुआ ऐसा, तो अगले रविवार फिर खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मैच

sports news in hindi cricket news in hindi ind vs aus भारत-ऑस्ट्रेलिया IND A vs AUS A
Advertisment