IND vs ENG: पहले टी20 मैच में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, इस खिलाड़ी की वापसी तय

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच 22 जनवरी को खेला जाएगा. इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. जबकि टीम इंडिया का प्लेइंग 11 का ऐलान होना बाकी है.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच 22 जनवरी को खेला जाएगा. इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. जबकि टीम इंडिया का प्लेइंग 11 का ऐलान होना बाकी है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs ENG Playing 11

IND vs ENG: पहले टी20 मैच में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11 (Social Media)

IND vs ENG 1st T20 Playing 11: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का कल यानी 22 जनवरी से आगाज होगा. दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. इंग्लैंड ने पहले टी20 मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. जबकि टीम इंडिया के प्लेइंग 11 का ऐलान होना बाकी है. चलिए जानते हैं कि पहले टी20 में टीम इंडिया किस प्लेइंग 11 का के साथ उतर सकती है.

Advertisment

ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन 

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन पारी की शुरुआत कर सकते हैं. नंबर- 3 पर तिलक वर्मा का खेलना तय है. वहीं नंबर-4 पर कप्तान सूर्यकुमार यादव बैटिंग के लिए उतरेंगे. हार्दिक पांड्या नंबर 5 पर खेलते नजर आएंगे. इसके बाद रिंकू सिंह और उपकप्तान अक्षर पटेल फिनिशर की भूमिका में दिख सकते हैं. 

वहीं इस मैच में भारत 3 स्पिनर्स के साथ उतर सकता है. अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती स्पिन डिपार्टमेंट संभालेंगे. वहीं तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी को कंधो पर रह सकती है. वहीं हार्दिक पांड्या तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका में होंगे. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में नितीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा को जगह मिलना मुश्किल है. साथ ही वाशिंगटन सुंदर को भी प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिलेगा.

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.

भारत के खिलाफ पहले टी20 के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- फिल साल्ट, बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जैकब बीथल, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड और गस एटकिंसन. 

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: RCB के लिए ओपनिंग के साथ विकेटकीपिंग भी करेगा ये खिलाड़ी! IND vs ENG सीरीज में संभालेगा दोनों की जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें:  Rohit Sharma: रोहित शर्मा के रणजी ट्रॉफी में खेलने की वजह से MCA ने लिया बड़ा फैसला, फैंस हो जाएंगे खुश

cricket news in hindi ind-vs-eng sanju-samson SURYAKUMAR YADAV IND vs ENG 1st t20 India Playing 11
      
Advertisment