/newsnation/media/media_files/2025/10/05/india-pakistan-match-stopped-due-to-mosquitoes-in-icc-womens-world-cup-2025-2025-10-05-17-46-07.jpg)
India-Pakistan match stopped due to mosquitoes in icc womens world cup 2025 Photograph: (social media)
India vs Pakistan: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का छठवां मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी. कोलंबो में खेले जा रहे इस मैच में मच्छरों ने काफी परेशान किया, जिसके चलते 34 ओवर के बाद मैच को रोक दिया गया है.
मच्छरों ने खिलाड़ियों को किया तंग
भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच टूर्नामेंट का 6वां मैच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान की टीम ने गेंदबाजी चुनी और भारत पहले बैटिंग करने मैदान पर आया. मगर, जब से पारी की शुरुआत हुई, तभी से दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को मच्छरों ने परेशान किया.
कभी बल्लेबाज परेशान दिखे, तो कभी गेंदबाज और फील्डर मच्छरों से परेशान दिखे. कोई तौलिए से मच्छर भगाता नजर आया, तो फील्डिंग टीम ने स्प्रे का भी इस्तेमाल किया. मगर, इससे भी कोई फायदा नहीं हुआ और मच्छरों से तंग आकर मैच को बीच में ही रोकना पड़ गया. मैच को रोकने के बाद पेस्ट का छिड़काव किया गया. उम्मीद है कि इसके बाद मच्छर इस हाईवोल्टेज मैच में बाधा नहीं डालेंगे.
#INDvPAK#CWC25
— Vinayakk (@vinayakkm) October 5, 2025
First, some towel-waving. Now, some spraying.
Insects (briefly) stop play.
Cricket, a sport that shares name with an insect ironically. 😅 pic.twitter.com/qDefy1zkNp
Players are going off the field so pest control folks can spray the bugs away. My traumatised brain saw umpire calling people off and eyes went straight to the sky for signs of rain.
— Lavanya 🎙️🎥👩🏻💻 (@lav_narayanan) October 5, 2025
Good, the players were really getting bothered. Fumigation underway. Expect a 10-minute-ish… pic.twitter.com/gc6OLa67Sy
34 ओवर बाद भारत का स्कोर
जब मैच को रोका गया, तब तक भारत ने 34 ओवर क्रिकेट खेला था और भारत का स्कोर 154/4 रहा. जेमिमा रोंड्रिक्स 28(33) और दीप्ति शर्मा 2(4) रन पर नाबाद रहीं. भारतीय पारी की बात करें, तो स्मृति मंधाना 23, प्रतिका रावल 31 रन पर आउट हुईं. कप्तान हरमनप्रीत कौर भी 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. वहीं, हरलीन देओल ने 65 गेंद पर 46 रन की पारी खेली. वह फिफ्टी पूरी करने से चूक गईं. अब भारत को एक साझेदारी की जरूरत है, जिससे वह बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर खड़ा कर सकें.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: बारिश में धुला भारत-पाकिस्तान मैच, तो किस टीम को होगा फायदा और किसे होगा नुकसान?
ये भी पढ़ें: इस खिलाड़ी के सिलेक्शन पर भड़का पूर्व भारतीय दिग्गज, कहा- 'किसी को नहीं पता कि वो टीम में क्यों हैं'