महिला विश्व कप में दिखा अजब नजारा, मच्छरों के कारण बीच में ही रोका गया भारत-पाकिस्तान मैच

INDW vs PAKW: भारतीय महिला टीम और पाकिस्तान महिला टीम के बीच मैच खेला जा रहा है, जिसमें मच्छरों ने इतना परेशान कर दिया कि मैच को बीच में ही रोकना पड़ा.

INDW vs PAKW: भारतीय महिला टीम और पाकिस्तान महिला टीम के बीच मैच खेला जा रहा है, जिसमें मच्छरों ने इतना परेशान कर दिया कि मैच को बीच में ही रोकना पड़ा.

author-image
Sonam Gupta
New Update
India-Pakistan match stopped due to mosquitoes in icc womens world cup 2025

India-Pakistan match stopped due to mosquitoes in icc womens world cup 2025 Photograph: (social media)

India vs Pakistan: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का छठवां मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी. कोलंबो में खेले जा रहे इस मैच में मच्छरों ने काफी परेशान किया, जिसके चलते 34 ओवर के बाद मैच को रोक दिया गया है.

Advertisment

मच्छरों ने खिलाड़ियों को किया तंग

भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच टूर्नामेंट का 6वां मैच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान की टीम ने गेंदबाजी चुनी और भारत पहले बैटिंग करने मैदान पर आया. मगर, जब से पारी की शुरुआत हुई, तभी से दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को मच्छरों ने परेशान किया.

कभी बल्लेबाज परेशान दिखे, तो कभी गेंदबाज और फील्डर मच्छरों से परेशान दिखे. कोई तौलिए से मच्छर भगाता नजर आया, तो फील्डिंग टीम ने स्प्रे का भी इस्तेमाल किया. मगर, इससे भी कोई फायदा नहीं हुआ और मच्छरों से तंग आकर मैच को बीच में ही रोकना पड़ गया. मैच को रोकने के बाद पेस्ट का छिड़काव किया गया. उम्मीद है कि इसके बाद मच्छर इस हाईवोल्टेज मैच में बाधा नहीं डालेंगे.

34 ओवर बाद भारत का स्कोर

जब मैच को रोका गया, तब तक भारत ने 34 ओवर क्रिकेट खेला था और भारत का स्कोर 154/4 रहा. जेमिमा रोंड्रिक्स 28(33) और दीप्ति शर्मा 2(4) रन पर नाबाद रहीं. भारतीय पारी की बात करें, तो स्मृति मंधाना 23, प्रतिका रावल 31 रन पर आउट हुईं. कप्तान हरमनप्रीत कौर भी 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. वहीं, हरलीन देओल ने 65 गेंद पर 46 रन की पारी खेली. वह फिफ्टी पूरी करने से चूक गईं. अब भारत को एक साझेदारी की जरूरत है, जिससे वह बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर खड़ा कर सकें.

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: बारिश में धुला भारत-पाकिस्तान मैच, तो किस टीम को होगा फायदा और किसे होगा नुकसान?

ये भी पढ़ें: इस खिलाड़ी के सिलेक्शन पर भड़का पूर्व भारतीय दिग्गज, कहा- 'किसी को नहीं पता कि वो टीम में क्यों हैं'

INDW vs PAKW India vs Pakistan cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment