'उन्हें विराट वाली मानसिकता के साथ उतरना होगा', माइकल वॉन ने भारत को दिया जीत का गुरुमंत्र

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में फिलहाल भारत संघर्ष कर रहा है. उन्हें जीत के लिए बचे हुए तीन दिन अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा. माइकल वॉन का मानना है कि इस टीम को विराट वाली मानसिकता के साथ उतरना होगा.

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में फिलहाल भारत संघर्ष कर रहा है. उन्हें जीत के लिए बचे हुए तीन दिन अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा. माइकल वॉन का मानना है कि इस टीम को विराट वाली मानसिकता के साथ उतरना होगा.

author-image
Raj Kiran
New Update
India need Virat's mentality said Michael Vaughan suggesting visitors mantra of victory

'उन्हें विराट वाली मानसिकता के साथ उतरना होगा', माइकल वॉन ने भारत को दिया जीत का गुरुमंत्र Photograph: (X)

भारत और इंग्लैंड की टीमें पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तहत चौथा मुकाबला खेल रही है. मैनचेस्टर में चल रहे इस मैच में फिलहाल इंग्लिश टीम आगे चल रही है. पहली पारी में टीम इंडिया ने एक अच्छा स्कोर खड़ा किया था. जवाब में मेजबान टीम ने पहली पारी में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है.

Advertisment

शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम को यह मैच जीतना है, तो उन्हें तीसरे दिन विरोधियों को जल्दी समेटना होगा. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने उन्हें मैच के तीसरे दिन विराट कोहली वाली मानसिकता से साथ उतरने के लिए कहा है.

माइकल वॉन ने भारत को दिया गुरुमंत्र

चौथे टेस्ट में टीम इंडिया ने पहली पारी में 358 रनों का स्कोर खड़ा किया. साई सुदर्शन ने सबसे अधिक 61 रनों की पारी खेली. वहीं इंग्लिश टीम के लिए कप्तान बेन स्टोक्स ने 5 विकेट हासिल किए. जवाब में पहली पारी में बल्लेबाजी करने आई इंग्लैंड ने दूसरे दिन स्टंप्स के समय दो विकेट के नुकसान पर 225 रन बना लिए थे. भारत के स्कोर से अब वह 133 रन पीछे हैं. क्रीज पर ओली पोप (20) और जो रूट (11) मौजूद हैं. 

बीते दिन क्रिकबज के एक कार्यक्रम में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने कहा कि इंडियन टीम को अगर ये मुकाबला जीतना है, तो उन्हें विराट कोहली वाली मानसिकता से तीसरे दिन उतरना होगा. कोहली किसी भी टेस्ट मैच में एक-एक दिन जीतने की रणनीति के साथ उतरते हैं. वॉन का कहना था कि भारतीय टीम को सीरीज में बने रहना है, तो उन्हें तीसरा दिन जीतना होगा.

ये भी पढ़ें: Siraj vs Duckett: चौथे टेस्ट के दौरान मैदान पर भिड़े सिराज और बेन डकेट, दोनों में जमकर हुई कहासुनी, वायरल हुआ वीडियो

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने कही ये बात

"तीसरे दिन सीरीज का फैसला होगा. अगर इंग्लैंड का मैनचेस्टर टेस्ट का तीसरा दिन अच्छा जाता है तो वो ये मुकाबले जीत जाएगी. जिसका मतलब है कि सीरीज का विजेता घोषित हो जाएगा. भारत और शुभमन गिल को मैच के तीसरे दिन विराट कोहली वाली मानसिकता के साथ उतरना होगा कि हमें हर हाल में ये दिन जीतना है". 

"उन्हें तीसरा दिन जीतना ही होगा. अगर वो तीसरा दिन अपने नाम करते हैं, तो इस टेस्ट मैच को जीत सकते हैं. जिससे उनके लिए यह श्रृंखला जीवित रहेगी. अगरे वो तीसरा दिन हारते हैं, तो यह सीरीज उनके लिए खत्म हो जाएगी".

 

ये भी पढ़ें: एबी डिविलियर्स ने 41 की उम्र में 41 गेंदों पर ठोका शतक, WCL में किया ये कारनामा, साउथ अफ्रीका को दिलाई जीत

Team India Virat Kohli ind-vs-eng Shubman Gill Michael Vaughan IND vs ENG 4th test india england series
      
Advertisment