Advertisment

Road Safety Series: फाइनल मुकाबला आज, सचिन के सामने होगी श्रीलंका की चुनौती

पिछले करीब 20 दिनों से चला आ रहा रोड सेफ्टी वर्ल्ड टूर्नामेंट अपने अंजाम तक पहुंच गया है. 6 टीमों की पीछे छोड़ते हुए भारतीय लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स की टीम फाइनल तक पहुंचने में कामयाब हुई है.

author-image
Chirag Sukhija
New Update
India Legends and Sri Lanka Legends

India Legends and Sri Lanka Legends( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Road Safety World Series: पिछले करीब 20 दिनों से चला आ रहा रोड सेफ्टी वर्ल्ड टूर्नामेंट अपने अंजाम तक पहुंच गया है. 6 टीमों की पीछे छोड़ते हुए भारतीय लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स की टीम फाइनल तक पहुंचने में कामयाब हुई है. दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच शनिवार को खेला जाएगा. ये मुकाबला रायपुर में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. भारतीय लीजेंड्स के लिए सचिन तेंदुलकर तो श्रीलंका लीजेंड्स के लिए तिलकरत्ने दिलशान कप्तानी कर रहे हैं. 

ये है दोनों टीमों का फुल स्क्वाड
इंडिया लीजेंड्स- सचिन तेंदुलकर (C), सुरेश रैना, इरफान पठान, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, नमन ओझा, राहुल शर्मा, मनप्रीत गोनी, विनय कुमार, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, एस बद्रीनाथ, प्रज्ञान ओझा, राजेश पवार, अभिमन्यु मिथुन, स्टुअर्ट बिन्नी

श्रीलंका लीजेंड्स- तिलकरत्ने दिलशान (C), महेला उदावटे, कौशल्या वीररत्ने, असेला गुणरत्ने, रुमेश सिल्वा, इसुरु उदाना, चमारा कपुगेदरा, चमारा सिल्वा, चतुरंगा डी सिल्वा, चमिंडा वास, धम्मिका प्रसाद, दिलरुवान परेरा, दिलरुवन परेरा, मेंडिस, चिंताका जयसिंघे

ये भी पढ़ें: ICC ने वर्ल्ड कप से पहले कर दिया बड़ा बदलाव, खिलाड़ियों की उलझन बढ़नी तय!

ऐसा रहा रोड सेफ्टी सीरीज में भारत का सफर
10 सितंबर- साउथ अफ्रीका लीजेंड्स को 61 रनों से हराया
14 सितंबर- वेस्ट इंडीज के खिलाफ मैच रद्द
19 सितंबर- न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच रद्द
22 सितंबर- इंग्लैंड लीजेंड्स को 40 रनों से हराया
25 सितंबर- बांग्लादेश के खिलाफ मैच रद्द
28 सितंबर- ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया
1 अक्टूबर- श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबला

ये भी पढ़ें: IND vs SA: अफ्रीका के खिलाफ नहीं चला रोहित का बल्ला! पिछली 7 पारियों में बुरा हाल

श्रीलंका लीजेंड्स ने वेस्ट इंडीज लीजेंड्स को हराया
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल तक पहुंचने के लिए आखिरी लीग मैच में श्रीलंका लीजेंड्स की टीम ने वेस्ट इंडीज लीजेंड्स को 14 रनों से मात दी. 2 विकेट लेने वाले श्रीलंकाई गेंदबाज नुवन कुलसेकरा को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. 

yuvra ind vs sl final India vs Sri Lanka Final Road Safety World Series Final Road Safety Sachin tendulkar ind legends vs sl legends suresh raina India Legends vs Sri Lanka Legends Road safety world series road safety final ind vs sl road safety ind-vs-sl
Advertisment
Advertisment
Advertisment