/newsnation/media/media_files/2025/03/16/6EX5EHOFGbEwV7mQ2Lip.jpg)
international masters league 2025 Final Photograph: (Social Media)
International Masters League 2025 Final: सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया मास्टर्स ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है. इंडिया मास्टर्स ने फाइनल मैच में वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. इस फाइनल मैच में वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 148 रन बनाए. जवाब में भारत ने 17 गेंद शेष रहते लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. भारत की जीत के सबसे बड़े हीरो अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) रहे, जिन्होंने 50 गेंद में 74 रनों की मैच विनिंग पारी खेली.
वेस्टइंडीज के लिए लेंडल सिमंस ने बनाए थे 57 रन
पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए उनके ओपनर ड्वेन स्मिथ ने 45 रनों की पारी खेली. जबकि लेंडल सिमंस ने 57 रनों का योगदान दिया. वहीं ब्रायन लारा और विलियम्स पर्किन्स 6-6 रन बनाकर आउट हो गए. भारत के लिए शहबाज नदीम और विनय कुमार ने शानदार गेंदबाजी की. शहबाज नदीम ने 4 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 2 विकेट चटकाए. जबकि विनय कुमार ने 3 विकेट हासिल किए.
अंबाती रायुडू ने खेली 74 रनों की पारी
टारगेट का पीछा करने उतरी इंडिया मास्टर्स के लिए अंबाती रायुडू और सचिन तेंदुलकर ओपनिंग करने उतरे. दोनों ने पहले विकेट के लिए 67 रनों की ओपनिंग साझेदारी की, लेकिन फिर सचिन 25 रन बनाकर आउट हो गए. फिर गुरकीरत सिंह मान 14 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन रायुडू एक छोर पर टिके रहे और 50 गेंद में 74 रनों की पारी खेली. आखिरी ओवरों में स्टुअर्ट बिन्नी के 9 गेंद में 16 रनों के योगदान से इंडिया मास्टर्स ने 6 विकेट से इस मैच को जीत लिया.
𝙍𝙖𝙮𝙪𝙙𝙪 𝙍𝙞𝙨𝙚𝙨! 💪
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) March 16, 2025
Ambati Rayudu anchors the innings with a stellar 𝟕𝟒(𝟓𝟎) in the IMLT20 final! 🙌
Watch the Grand Finale 👉 LIVE now on @JioHotstar, @Colors_Cineplex & @CCSuperhits! 📺📲#IMLT20#TheBaapsOfCricket#IMLonJioHotstar#IMLonCineplexpic.twitter.com/3tkglwio3Q
SACHIN TENDULKAR LEAD INDIA MASTERS WON THE IMLT20 🏆
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 16, 2025
- The God of cricket & his team created history at Raipur. pic.twitter.com/VriSR3xGv1
यह भी पढ़ें: KKR को लगा बड़ा झटका, 'रफ्तार के सौदागर' उमराह मलिक IPL 2025 से हुए बाहर, रिप्लेसमेंट का हुआ एलान
यह भी पढ़ें: IPL 2025 खेलने के लिए स्टार ऑलराउंडर ने छोड़ा PSL तो जल-भुन गया पाकिस्तान, PCB ने भेज दिया नोटिस