logo-image

इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद अक्षर पटेल ने बोली दिल छू लेने वाली बात

भारत ने इंग्लैंड को अहमदाबाद टेस्ट मैच में एक पारी और 25 रन से हराकार सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली है.

Updated on: 07 Mar 2021, 11:17 AM

अहमदाबाद:

भारत ने इंग्लैंड को अहमदाबाद टेस्ट मैच में एक पारी और 25 रन से हराकार सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली है. अब टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप कगे फाइनल में पहुंच गई है. टीम इंडिया इस सीरीज में 2-1 से पीछे थी लेकिन वापसी करते हुए उन्होंने अपने नाम ट्रॉफी कीलेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने शनिवार को कहा कि यह उनका आत्मविश्वास ही था, जिसकी बदौलत वह इंग्लैंड के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट में नौ विकेट लेने में सफल रहे। अक्षर पटेल (5/48) और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (5/47) के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को इंग्लैंड को पारी और 25 रनों से हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज 3-1 के अंतर से जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है

ये भी पढ़ें: INDvsENG : टीम इंडिया ने घर में जीती लगातार 13वीं टेस्ट सीरीज

अपनी पहली सीरीज खेलने वाले पटेल ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 27 विकेट लिए. पटेल ने मैच के बाद कहा, " मुझे लगता है कि आत्मविश्वास से मुझे काफी मदद मिली। मैंने पहले मैच में विकेट हासिल की और उस आत्मविश्वास को बनाए रखा। मैंने केवल पिछले मैचों में अधिक तेज गेंदबाजी की, लेकिन यहां हमें अपनी गति को अलग रखने की जरूरत थी

यह भी पढ़ें : Road Safety World Series : थरंगा और लारा का अर्धशतक, श्रीलंका लेजेंड्स की जीत

उन्होंने वाशिंगटन सुंदर के साथ अपनी साझेदारी को लेकर कहा, जब मैं रन आउट होने के बाद (ड्रेसिंग रूम में वापस आया), मेरे पास इतना समय नहीं था कि हम सुंदर से बात कर सकें क्योंकि हम आआउट हो गए थे. पटेल ने 43 और सुंदर ने 96 रनों की नाबाद पारी खेली। सुंदर ने कहा कि वह अपने शतक चूकने से निराश नहीं है.

यह भी पढ़ें : WTC Final : टीम इंडिया Points Table में नंबर वन, जानिए किस टीम के पास अब कितने अंक 

उन्होंने कहा घर में पहली सीरीज जीतना शानदार रहा और सुखद अहसास रहा. शतक पूरा न कर पाने से निराश नहीं हूं. मेरे लिए शतक सही समय पर आएगा. मैं टीम की जीत में अपना योगदान देकर बहुत खुश हूं.