/newsnation/media/post_attachments/images/2021/03/07/axar-patel-43.jpeg)
IND vs ENG( Photo Credit : IANS)
India vs England Test Series : भारत ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को इंग्लैंड को पारी और 25 रनों से हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज 3-1 के अंतर से जीत ली, जो घर में उसकी लगातार 13वीं टेस्ट सीरीज जीत है. भारत ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराकर घर टेस्ट सीरीज जीतने का सिलसिला शुरू किया था. इन आठ साल के दौरान भारत ने पाकिस्तान को छोड़कर आठ देशों को घर में हराया है. भारत ने 2013 के बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को घर में दो-दो बार हराया है.
यह भी पढ़ें : Road Safety World Series : थरंगा और लारा का अर्धशतक, श्रीलंका लेजेंड्स की जीत
भारत को पिछली बार घर में 2012-13 में हार मिली थी, जब इंग्लैंड ने मेजबान टीम को 2-1 से हराया था. लेकिन इसके बाद उसने 2016-17 में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 4-0 से हराया था. भारत ने जो घर में पिछली लगातार 13 टेस्ट सीरीज जीती है, उसमें अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई एक मैच की सीरीज भी शामिल है. घर में सर्वाधिक लगातार टेस्ट सीरीज जीतने के मामले में ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया ने 1994 से 2001 तक और 2004 से 2008 तक दो बार घर में लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीती है. भारत ने इंग्लैंड को 3-1 से हराकर जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है, जोकि जून में लॉडर्स में न्यूजीलैंड के साथ खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : WTC Final : टीम इंडिया Points Table में नंबर वन, जानिए किस टीम के पास अब कितने अंक
बता दें कि टीम इंडिया को भले ही पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन विराट कोहली एंड कंपनी ने शानदार वापसी कर इंग्लिश बल्लेबाजों को तीनों टेस्ट मैच में घुटनों पर ला दिया. भारत के क्रिकेट इतिहास में ये छठा मौका है जब भारत ने पहले टेस्ट हारने के बाद सीरीज अपने नाम की है. 1972/73 में इंग्लैंड को हराया, 2000/01 में ऑस्ट्रेलिया, 2015 श्रीलंका, 2016/17 में ऑस्ट्रेलिया, 2020/21 में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया और अब इंग्लैंड से पहला टेस्ट हारने के बाद सीरीज जीती. भारत इस जीत से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गया है जहां उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा. फाइनल मुकाबला इस साल 18 से 22 जून तक इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा
Source : IANS/News Nation Bureau