IND vs UAE: शुभमन गिल-अभिषेक शर्मा के बाद सूर्या का तूफान, भारत ने 9 विकेट से यूएई को हराकर Asia Cup में किया शानदार आगाज

IND vs UAE: भारत ने एशिया कप 2025 के पहले मैच में यूएई को 9 विकेट से हराया है. पहले गेंदबादी में कुलदीप यादव और शिवम दुबे ने धमाल मचाया. इसके बाद बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने तूफानी पारी खेली.

IND vs UAE: भारत ने एशिया कप 2025 के पहले मैच में यूएई को 9 विकेट से हराया है. पहले गेंदबादी में कुलदीप यादव और शिवम दुबे ने धमाल मचाया. इसके बाद बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने तूफानी पारी खेली.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
IND vs UAE

IND vs UAE Photograph: (Social Media)

IND vs UAE: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 (Asia Cup) में शानदार अंदाज में आगाज किया है. भारत ने पहले ही मैच में यूएई की 9 विकेट से धूल चटाया है. भारतीय गेंदबाजों ने पहले UAE की पूरी टीम को सिर्फ 57 रनों पर समेटा. इसके बाद टीम इंडिया ने 1 विकेट गंवाए लक्ष्य को बड़ी आसानी से हासिल कर लिया. अभिषेक शर्मा ने 30 रन और शुभमन गिल ने 20 रनों की तूफानी पारी खेली.

Advertisment

अभिषेक शर्मा ने खेली तूफानी पारी

58 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने आए. आते ही दोनों ओपनर ने बड़े-बड़े शॉट लगाने शुरू कर दिए. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 3.5 ओवर में ही 48 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद अभिषेक शर्मा एक तूफानी पारी खेलकर आउट हुए. अभिषेक ने 16 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाए.

शुभमन गिल ने दिखाई दमदार फॉर्म

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने एशिया कप के पहले ही मैच में बता दिया है कि उन्होंने अपने दमदार फॉर्म को बरकरार रखा है. ओपनिंग करने आए शुभमन गिल ने यूएई के गेंदबाजों की धुनाई की. गिल 9 गेंद पर 20 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 1 छक्का निकला. वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव 2 गेंद पर 7 रन नाबाद रहे. भारतीय टीम ने 4.3 ओवर में ही 58 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया.

कुलदीप यादव ने 4 विकेट लेकर मचाया धमाल

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई की पूरी टीम 13 ओवर में सिर्फ 57 रनों पर सिमट गई. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने 2.1 ओवर में सिर्फ 7 रन देकर 4 विकेट चटकाए. जबकि शिवम दुबे ने 2 ओवर में 4 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. हार्दिक पांड्या ने 1 ओवर में 10 रन दिए, लेकिन उन्हें एक भी विकेट नहीं मिली. जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को 1-1 सफलता मिली.

यह भी पढ़ें:  IND vs UAE: Team India की प्लेइंग 11 से कटा रिंकू सिंह का पत्ता, वापसी अब हो सकती है मुश्किल

यह भी पढ़ें:  Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए रोहित शर्मा ने जमकर बहाया पसीना, वीडियो आया सामने

sports news in hindi cricket news in hindi Kuldeep Yadav Shubman Gill abhishek sharma Asia Cup 2025 IND vs UAE
Advertisment