PD Champions Trophy 2025: भारत ने इंग्लैंड को हराकर PD चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता, देश भर में खुशी की लहर

PD Champions Trophy 2025: दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच श्रीलंका में हुआ, जिसमें भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 79 रनों से हराया और खिताब पर कब्जा किया.

PD Champions Trophy 2025: दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच श्रीलंका में हुआ, जिसमें भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 79 रनों से हराया और खिताब पर कब्जा किया.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
PD Champions Trophy 2025

भारत ने इंग्लैंड को हराकर PD चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता Photograph: (Differently Abled Cricket Council of India)

PD Champions Trophy 2025: हाल ही में श्रीलंका में दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हुआ, जिसमें भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया. इस जीत ने न केवल खिलाड़ियों को बल्कि पूरे देश को गर्व महसूस कराया.

Advertisment

फाइनल में भारत की धमाकेदार जीत

फाइनल मुकाबले में भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने थीं. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 197 रन बनाए. योगेंद्र सिंह भदौरिया ने 40 गेंदों में 73 रन की बेहतरीन पारी खेली, जबकि माजिद मागरे ने 19 गेंदों में 33 रन बनाए. इंग्लैंड की टीम 198 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 118 रन पर ही सिमट गई. भारतीय टीम ने यह मैच 79 रनों के बड़े अंतर से जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया.

पूरे टूर्नामेंट में भारत का जलवा

इस टूर्नामेंट में कुल 4 टीमों ने हिस्सा लिया – भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका. भारतीय टीम ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया. उसने लीग स्टेज में 6 में से 5 मैच जीते. पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच से ही भारत ने अपने इरादे साफ कर दिए थे. इंग्लैंड ने लीग स्टेज में भारत को हराया था, लेकिन फाइनल में भारतीय टीम ने उस हार का बदला लेते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली.

कप्तान और टीम का योगदान

भारतीय टीम की कप्तानी विक्रांत रविंद्र केनी ने की. उनकी रणनीति और खिलाड़ियों के शानदार खेल ने टीम को जीत दिलाई. खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन किया और दिखाया कि दिव्यांगता सफलता की राह में रुकावट नहीं बन सकती.

ये भी पढ़ें: Champions Trophy: 2 बार चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुकी है टीम इंडिया, पढ़ें उन दोनों फाइनल की पूरी कहानी

ये भी पढ़ें: Urvashi Rautela: उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर किया विराट कोहली को हराने का दावा, यहां समझें क्या है पूरा मामला

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बल्लेबाज या गेंदबाज, किसे मिलेगी कोलकाता की पिच पर मदद? यहां मिलेगी पिच और वेदर की लेटेस्ट अपडेट

PD Champions Trophy 2025
      
Advertisment