India A Women: लगातार दूसरा मैच हार गई इंडिया ए वूमेन, ऑस्ट्रेलिया ने 114 रनों से दी पटखनी

India A Women: इंडिया ए वूमेन को ऑस्ट्रेलिया ए वूमेन के हाथों दूसरे टी20 मुकाबले में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. हार के साथ वह श्रृंखला भी गंवा बैठी.

India A Women: इंडिया ए वूमेन को ऑस्ट्रेलिया ए वूमेन के हाथों दूसरे टी20 मुकाबले में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. हार के साथ वह श्रृंखला भी गंवा बैठी.

author-image
Raj Kiran
New Update
India A Women failed to win second t20 match against Australia A women

India A Women: लगातार दूसरा मैच हार गई इंडिया ए वूमेन, ऑस्ट्रेलिया ने 114 रनों से दी पटखनी Photograph: (X)

India A Women: इंडिया ए वूमेन और ऑस्ट्रेलिया ए वूमेन के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज चल रही है. बीते 9 अगस्त को दोनों टीमें श्रृंखला का दूसरा मुकाबला खेलने उतरी. मकैय में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम विजयी रही. मेजबान टीम ने इंडिया को 114 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया.

Advertisment

पहले खेलकर कंगारुओं ने एक अच्छा स्कोर खड़ा किया था. जवाब में मेहमान टीम महज 73 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. हार के साथ राधा यादव की अगुवाई वाली टीम 0-2 से श्रृंखला में पिछड़ गई. ऐसे में सीरीज का तीसरा मैच महज औपचारिकता भरा होगा. 

इंडिया ए वूमेन को मिली शिकस्त

ऑस्ट्रेलिया ए वूमेन के खिलाफ इंडिया ए वूमेन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 187 रनों का स्कोर खड़ा किया. उनके लिए ओपनर एलिसा हिली ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए. अनुभवी खिलाड़ी ने यह पारी महज 44 गेंदों पर खेली. जिसमें 12 चौके शामिल थे.

इसके अलावा ताहिला विल्सन ने भी 43 रनों का योगदान दिया. इंडियन टीम की गेंदबाजी पर नजर डालें तो कप्तान राधा यादव ने 4 ओवर में 35 रन देकर दो विकेट हासिल किए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया ए वूमेन 15.1 ओवर में महज 73 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. दिनेश वृंदा 21 रनों के साथ अपनी टीम के लिए टॉप स्कोरर रहीं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से किम गर्थ ने तीन ओवर में केवल 7 रन देकर 4 विकेट लिए.

ये भी पढ़ें: New Zealand vs Zimbabwe: न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को उन्हीं के घर में चटाई धूल, 2-0 से किया क्लीन स्वीप

ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर किया कब्जा

इंडिया ए वूमेन के खिलाफ दूसरे टी20 में जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ए वूमेन ने तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार 10 अगस्त को खेला जाएगा. इस मैच में इंडिया के लिए सम्मान बचाने का एक मौका होगा.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

 

ये भी पढ़ें: Mohammed Siraj: सिराज के घर ऐसा क्या दिखा कि खुश हो गए क्रिकेट फैंस, विराट कोहली से है कनेक्शन

India A Women Team India Women India A Women vs Australia A Women INAW vs AUAW Australia A Women
      
Advertisment