/newsnation/media/media_files/2025/10/05/ind-a-vs-aus-a-2025-10-05-13-47-21.jpg)
IND-A vs AUS-A: ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ तीसरे वनडे में टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करेगी इंडिया ए, यहां देखें प्लेइंग-11 Photograph: (X)
IND-A vs AUS-A: इंडिया ए तीन वनडे मैचों की सीरीज के तहत अंतिम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेलने उतरी है. कानपुर में आयोजित इस मैच में टॉस हो चुका है. ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी. वहीं श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम इस सीरीज में पहली दफा लक्ष्य का पीछा करने वाली है. आइए एक नजर दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर डाल लेते हैं.
पहले बॉलिंग करेगी इंडिया ए
इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. रविवार 5 अक्टूबर को दोनों टीमें कानपुर में एक बार फिर आमने-सामने है. इस मैच में किस्मत ने इंडिया के कप्तान श्रेयस अय्यर का साथ नहीं दिया. टॉस उनके पक्ष में नहीं रहा. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. श्रृंखला में पहली पार मेजबान भारत पहले बॉलिंग करेगी.
इस मैच में उनकी ओर से कुछ खिलाड़ियों पर सबकी नजरें रहने वाली हैं. लिस्ट में कप्तान श्रेयस के अलावा अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रियान पराग, अर्शदीप सिंह व हर्षित राणा शामिल हैं. इंडिया ए को जीत चाहिए, तो इन प्लेयर्स का अच्छा खेलना जरूरी है.
ये भी पढ़ें: 'खेल भावना का ध्यान रखेंगे', भारत के साथ नो हैंडशेक कंट्रोवर्सी के बीच पाकिस्तान की कप्तान ने दिया बड़ा बयान
सीरीज के लिहाज से अहम मैच
इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम है. सीरीज का विनर कौन होगा, इस मैच से इसका फैसला होगा. फिलहाल तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 की बराबरी पर है. पहला वनडे इंडिया जीतने में कामयाब रही थी.
जब उन्होंने कंगारुओं को 171 रनों के विशाल अंतर से पराजित किया. इस मुकाबले के दौरान कप्तान श्रेयस अय्यर के बल्ले से शतक आया था. ऑस्ट्रेलिया ए ने वापसी करते हुए अगला मैच 9 विकेटों से अपने नाम कर सीरीज बराबर कर दिया.
ऐसी है दोनों की प्लेइंग इलेवन
इंडिया-ए
श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, तिलक वर्मा, रियान पराग, आयुष बदोनी, निशांत सिंधु, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, विप्रज निगम व गुरजपनीत सिंह.
ऑस्ट्रेलिया-ए
मैकेंजी हार्वे, जैक फ्रेजर मैकगर्क, कूपर कोनोली, जैक एडवर्ड्स (कप्तान), हैरी डिक्सन, लाचलान हियर्ने, लाचलान शॉ, लियम स्कॉट, टॉड मर्फी, तनवीर सांघा व टॉम स्ट्रैकर.
ये भी पढ़ें: विदेशी गर्लफ्रेंड संग महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे शिखर धवन, वीडियो हुआ वायरल, जानें क्या बोले पूर्व क्रिकेटर