India A vs South Africa A: प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत को दिलाई पहली सफलता, तोड़ी 156 रनों की साझेदारी

India A vs South Africa A: भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने साउथ अफ्रीका की सलामी जोड़ी को तोड़ा है, जो 156 रन बोर्ड पर लगा चुकी थी और मैच भारत से दूर ले जा रही थी.

India A vs South Africa A: भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने साउथ अफ्रीका की सलामी जोड़ी को तोड़ा है, जो 156 रन बोर्ड पर लगा चुकी थी और मैच भारत से दूर ले जा रही थी.

author-image
Sonam Gupta
New Update
India A vs South Africa A Prasidh krishna took first wicket break 156 runs opening partnership

India A vs South Africa A Prasidh krishna took first wicket break 156 runs opening partnership

India A vs South Africa A: इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, बेंगलुरु में खेला जा रहा है. इस मैच में भारत के दिए 417 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम ने कमाल की शुरुआत की और दोनों ओपनर्स ने मिलकर मैच को भारत से दूर लेकर जा रहे थे. तभी प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत के लिए पहली सफलता हासिल की और 156 रनों की पार्टनरशिप को तोड़ा.

Advertisment

प्रसिद्ध कृष्णा ने दिलाई पहली सफलता

भारत के दिए 417 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को मजबूत शुरुआत मिली है. पहले विकेट के लिए जॉर्डन हरमन और लेसेगो सेनोकने के बीच 156 रनों की पार्टनरशिप हुई.

ये दोनों खिलाड़ी मैच को भारत से दूर लेकर जा रहे थे, तभी तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने जॉर्डन को आउट किया, जो शतक से महज 9 रन दूर थे. सलामी बल्लेबाज हेरमन 123 गेंदों पर 91 रनों की बड़ी पारी खेलकर आउट हुए. हालांकि, उसके बाद हर्ष दुबे ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई, जब उन्होंने Lesego Senokwane को आउट किया.

ये भी पढ़ें: SuryaKumar Yadav: 'आखिरकार ट्रॉफी को छूने का मौका मिला', सूर्यकुमार यादव की खुशी का नहीं रहा ठिकाना, दिया ऐसा बयान

भारत ने दिया 417 रनों का लक्ष्य

साउथ अफ्रीका ए के साथ खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम ने 382/7 के स्कोर पर दूसरी पारी घोषित कर दी और मेहमान टीम को 417 रनों का लक्ष्य दिया. आपको बता दें, भारत की ओर से दोनों ही पारियों में ध्रुव जुरेल ने शतक लगाया और दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने भी अर्धशतकीय पारी खेली, जिससे टीम इंडिया इस बड़े स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हुई.

जीतने के लिए भारत को चाहिए 8 विकेट

साउथ अफ्रीका ए के साथ खेले जा रहे चार दिवसीय टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने 2 विकेट चटका लिए हैं. मगर, अभी भी इस मैच को जीतने के लिए टीम इंडिया को 8 विकेट चटकाने होंगे. देखने वाली बात होगी कि भारतीय गेंदबाज ये कारनामा कर पाते हैं या नहीं. आपको बता दें, इस सीरीज का पहला मैच भारत ने ही जीता था.

ये भी पढ़ें: Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा से भी तेज 1000 T20I बनाने वाला है सिर्फ एक भारतीय बल्लेबाज, क्या नाम जानते हैं आप?

Prasidh Krishna india A vs south africa A
Advertisment