/newsnation/media/media_files/2025/11/07/india-a-vs-south-africa-a-captain-marques-ackerman-made-century-against-team-india-2025-11-07-13-47-23.jpg)
India A vs South Africa A captain Marques Ackerman made century against team india
India A vs South Africa A: भारत ए के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान मार्केस एकरमैन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगा दिया है. उनके इस शतक की बदलौत अफ्रीकी टीम भारत के स्कोर से आगे निकलने का प्रयास कर रही है. हालांकि, वह अभी भी भारत के पहली पारी में बनाए स्कोर से काफी पीछे हैं.
मार्केस एकरमैन ने भारत के खिलाफ लगाया शतक
साउथ अफ्रीका के कप्तान मार्केस एकरमैन ने भारत के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया है. कप्तान ने कुलदीप यादव की गेंद पर चौका लगाकर ट्रिपल डिजिट स्कोर बनाया. मार्केस ने 99 गेंदों पर ये सेंचुरी बनाई है. इस दौरान कप्तान के बल्ले से 14 चौके और 3 छक्के देखने को मिले. वह अभी भी क्रीज पर नाबाद हैं और यकीनन अपने इस शतक को डैडी हंड्रेड और फिर दोहरे शतक में तब्दील करना चाहेंगे.
आपको बता दें, एक छोर से साउथ अफ्रीका के विकेट्स गिर रहे हैं, लेकिन कप्तान मार्केस एकरमैन क्रीज पर डटे हुए हैं और अपनी टीम को बड़े स्कोर की ओर ले जा रहे हैं.
Marques Ackerman 103 runs in 99 balls (14x4, 3x6) South Africa A 183/7 #INDAvSAA#IndiaASeries Scorecard:https://t.co/MSXeocFc29
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 7, 2025
ये भी पढ़ें:SA vs AFG: ये किस टूर्नामेंट में हो रही साउथ अफ्रीका की पिटाई, अफगानिस्तान ने सिर्फ 6 ओवर में बना दिए 148 रन
भारत ने पहली पारी में बोर्ड पर लगाए 255 रन
बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड पर खेले जा रहे Ind A VS SA A मुकाबले में टॉस हारकर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. पहली पारी में भारत की ओर से ध्रुव जुरेल के अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर तक टिक नहीं सका. जुरेल ने 175 गेंदों पर 132 रनों की शतकीय पारी खेली, लेकिन दूसरा कोई बल्लेबाज फिफ्टी भी नहीं लगा सका. इस तरह भारतीय टीम ने पहली पारी में 77.1 ओवर बल्लेबाजी की और 255 रन बोर्ड पर लगाकर ऑलआउट हुई.
ये भी पढ़ें: भारत के पास सीरीज जीतने का मौका, तो बराबरी करने उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, जानें कब और कहां खेला जाएगा पांचवां टी20
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us