INDA vs AUSA: पहला दिन पूरी तरह से रहा ऑस्ट्रेलिया के नाम, 3 सेशन में टीम इंडिया ले सकी सिर्फ इतने विकेट

INDA vs AUSA Live Update: ऑस्ट्रेलिया ए और इंडिया ए के बीच पहला अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसका पहला दिन पूरी तरह से मेहमान टीम के नाम रहा.

INDA vs AUSA Live Update: ऑस्ट्रेलिया ए और इंडिया ए के बीच पहला अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसका पहला दिन पूरी तरह से मेहमान टीम के नाम रहा.

author-image
Sonam Gupta
New Update
INDA vs AUSA

INDA vs AUSA Photograph: (social media)

INDA vs AUSA: ऑस्ट्रेलिया की ए टीम भारत दौरे पर आई है, जहां दोनों टीमों के बीच पहला अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेला जा रहा है. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले दिन शानदार बल्लेबाजी की और भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसते दिखे.

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर रहा 337/5

Advertisment

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान नाथन मैकस्वीनी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जहां, पहले बैटिंग करने आई कंगारू टीम ने कमाल की शुरुआत की. पहले विकेट के लिए Sam Konstas और Campbell Kellawayके बीच 198 रनों की पार्टनरशिप हुई. चैंपबेल 88(97) रन पर आउट हुए. फिर कप्तान नाथन 13 गेंद खेलकर सिर्फ 1 रन बनाकर ही विकेट गंवा बैठे.

वहीं, Sam Konstas ने 114 गेंदों पर 109 रनों की शतकीय पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के लगाए. ओवियर पीक 2 रन पर आउट हुए और कूपर कोनली 84 गेंद पर 70 रन बनाकर आउट हुए. आखिर में लियाम स्कॉट 47(79) रन और दूसरे छोर से जोश फिलिप 3(4) रन पर नाबाद लौटे. पहले दिन कुल 73 ओवर फेंके गए, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 337/5 रन बनाए.

भारतीय टीम ने लिए 5 विकेट

ऑस्ट्रेलिया ए के साथ खेले जा रहे अनऑफिशियल टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा और भारतीय गेंदबाज संघर्ष करते नजर आए. भारत को पहले विकेट के लिए 37 ओवर लग गए.

हालांकि, फिर भारतीय गेंदबाजों ने दबाव बनाया और 3 विकेट जल्दी-जल्दी लिए. मगर, फिर भारत ने विकेट के लिए संघर्ष किया. इस तरह पहले दिन फेंके गए 73 ओवर में भारतीय गेंदबाज सिर्फ 5 विकेट ही ले पाए. इस दौरान हर्ष दुबे ने 3 विकेट लिए. वहीं, खलील अहमद और गुरनूर ब्रार ने 1-1 विकेट अपनेव नाम किए.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने LIVE TV पर की शर्मनाक हरकत, भारतीय कप्तान के लिए किया अपशब्द का इस्तेमाल

ये भी पढ़ें: भारतीय टीम का नया जर्सी स्पॉन्सर बना Apollo Tyres, हर मैच के लिए BCCI को देगा इतने करोड़ रुपये

cricket news in hindi sports news in hindi INDA vs AUSA
Advertisment