/newsnation/media/media_files/2025/11/01/ind-w-vs-saw-final-weather-update-navi-mumbai-weather-forecast-2025-11-01-12-36-35.jpg)
IND W vs SAW Final weather update navi mumbai weather forecast Photograph: (social media)
IND W vs SAW Final: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का फाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार, 2 नवंबर को खेला जाएगा. इस मैच पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं, क्योंकि दोनों में से जो टीम जीतेगी, उसकी ही पहली ट्रॉफी होगी. एक ओर भारत है, जो तीसरा फाइनल खेलेगी, वहीं साउथ अफ्रीकी टीम पहली बार टूर्नामेंट का फाइनल खेलेगी. मगर, नवी मुंबई से फैंस के लिए एक बुरी खबर आ रही है, जहां ये मुकाबला खेला जाने वाला है. मचै पर बारिश का साया मंडरा रहा है. आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि ग्रैंड फिनाले के दौरान कितने प्रतिशत बारिश की उम्मीद है?
IND W vs SAW Final पर है बारिश का खतरा
भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच रविवार 2 नवंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा. ये मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा और इसपर बारिश का साया मंडरा रहा है. असल में, रविवार को नवी मुंबई में 63% बारिश की संभावना है, जो मैच का मजा खराब कर सकती है.
मुकाबला दोपहर 3 बजे से शुरू होगा और दोपहर में बारिश की संभावना 63% है, जबकि रात में ये संभावना घटकर 13% बताई जा रही है. वहीं, मैच के दौरान तापमान 32 से 25 डिग्री तक रह सकता है. हवा 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. ऐसे में मौसम तो इशारा कर रहा है कि मैच के रोमांच पर असर पड़ सकता है.
3 नवंबर को है रिजर्व डे
रविवार 2 नवंबर को अगर बारिश आती है, तो मैच को रिजर्व डे पर शिफ्ट कर दिया जाएगा. जी हां, फाइनल के लिए 3 नवंबर को रिजर्व के तौर पर रखा गया है. ऐसे में मैच को रिजर्व डे पर भी खेला जा सकता है. हालांकि, क्रिकेट फैंस यही दुआं करेंगे कि बारिश न आए, जिससे मैच का रोमांच कम न हो.
ये भी पढ़ें: ASIA CUP 2025: ट्रॉफी भारत लाने के लिए BCCI उठा रही है बड़ा कदम, सचिव बोले- 'वो तो आएगी ही लेकिन'
ये भी पढ़ें: Shreyas Iyer Injury Update: श्रेयस अय्यर को हॉस्पिटल से मिली छुट्टी, BCCI ने बताया कब लौटेंगे भारत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us