IND W vs SAW Final: साउथ अफ्रीका ने ट़ॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, पहले बैटिंग करेगा भारत, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

IND W vs SAW Final: भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच खेले जा रहे महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में टॉस जीतकर लौरा वोल्वार्ड्ट ने गेंदबाजी चुनी है.

IND W vs SAW Final: भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच खेले जा रहे महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में टॉस जीतकर लौरा वोल्वार्ड्ट ने गेंदबाजी चुनी है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND W vs SAW Final toss update

IND W vs SAW Final toss update

IND W vs SAW Final: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का फाइनल मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच खेला जा रहा है. खराब मौसम के कारण मैच तय समय पर शुरू नहीं हो पाया. मगर, अब टॉस हो चुका है, जिसे जीता है मेहमान कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. नतीजन, भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी.

Advertisment

टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने चुनी गेंदबाजी

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का फाइनल मैच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने गेंदबाजी करने का फैसला किया है. नतीजन, हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी. प्लेइंग-11 की बात करें, तो दोनों ही कप्तानों ने अंतिम ग्यारह में कोई बदलाव नहीं किया है और सेम ग्यारह खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर रही हैं.

IND W vs SAW Final में ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत महिला : शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (डब्ल्यू), अमनजोत कौर, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर

दक्षिण अफ्रीका महिला: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लुस, मारिज़ैन कप्प, सिनालो जाफ़्टा (डब्ल्यू), एनेरी डर्कसन, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा

ये भी पढ़ें: INDW vs SAW: 'दबाव उनपर रहेगा', भारत के खिलाफ फाइनल से पहले साउथ अफ्रीकी कैप्टन ने दिया बड़ा बयान

वुमेन्स वर्ल्ड कप में कैसा है भारत-साउथ अफ्रीका के आंकड़े

ICC वुमेन्स वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच कुल 6 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत और साउथ अफ्रीका दोनों टीमों ने 3-3 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं भारत और अफ्रीकी महिला टीम के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लीग मुकाबले में जब भिड़ंत हुई थी, तब उस मैच में साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से भारत को हराया था.

ये भी पढ़ें:IND W vs SAW Final: अगर बारिश में धुला भारत-साउथ अफ्रीका फाइनल, तो कौन सी टीम उठाएगी ट्रॉफी? ये है नियम

ICC Women's World Cup 2025 IND W vs SAW
Advertisment