IND W vs ENG W: भारत और इंग्लैंड के हेड टू हेड रिकॉर्ड में किसका पलड़ा है भारी? आंकड़ों पर डालिए नजर

IND W vs ENG W: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में भारत अपना अगला मैच इंग्लैंड के साथ खेलेगा. आइए दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं.

IND W vs ENG W: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में भारत अपना अगला मैच इंग्लैंड के साथ खेलेगा. आइए दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND W vs ENG W

IND W vs ENG W Photograph: (social media)

IND W vs ENG W: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सामना इंग्लैंड से होगा. 19 अक्टूबर यानि  रविवार को ये मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा. एक ओर जहां, इंग्लैंड की टीम 4 बार ये ट्रॉफी उठा चुकी है, वहीं भारतीय टीम अभी भी पहले वर्ल्ड कप की तलाश में है. तो आइए हाईवोल्टेज मैच से पहले आपको भारत-इंग्लैंड के हेड टू हेड आंकड़ों के बारे में बताते हैं.

Advertisment

IND W vs ENG W Head to Head

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच अब तक कुल 35 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इस दौरान इंग्लैंड ने 24 मैच जीते हैं और भारतीय टीम सिर्फ 11 मैच ही जीत पाई है. हेड टू हेड तो पूरी तरह से इंग्लिश टीम के सपोर्ट में नजर आ रहा है.

भारत और इंग्लैंड का प्वॉइंट्स टेबल में ऐसा है हाल

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जा रहा है, जहां सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेलेंगी. टूर्नामेंट में भारत ने अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें 2 मैच जीते हैं और पिछले 2 मैचों में लगातार हार का सामना किया है.

नतीजा ये है कि टीम के पास 4 अंक हैं और वह अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है. वहीं, अगले मैच में भारत का सामना इंग्लैंड से होना है और अंक तालिका में इंग्लिश टीम दूसरे पायदान पर है. इस टीम ने अब तक 3 मैच खेले हैं और तीनों में ही जीत दर्ज की है.

ऐसी हैं दोनों टीमें

इंग्लैंड महिला टीम: टैमी ब्यूमोंट, एमी जोन्स (विकेटकीपर), नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), हीथर नाइट, सोफिया डंकले, डेनियल वायट-हॉज, चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिंसे स्मिथ, लॉरेन फाइलर, लॉरेन बेल, एम अर्लट, सारा ग्लेन, एलिस कैप्सी, एम्मा लैम्ब

भारत महिला टीम: प्रतीक रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, राधा यादव, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, उमा छेत्री

ये भी पढ़ें: IND vs WI 2nd Test: दिल्ली में रवींद्र जडेजा ने कपिल देव को छोड़ा पीछे, ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय गेंदबाज

ये भी पढ़ें: जडेजा ने तोड़ी 177 रनों की साझेदारी, शतकवीर कैम्पबेल को भेजा पवेलियन, जीत से 7 विकेट दूर भारत

ICC Women's World Cup 2025 india-vs-england IND W vs ENG W cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment