IND vs AUS: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराना है, तो Team India को दोहराना होगा 8 साल पुराना इतिहास

IND W vs AUS W: ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में 30 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होगी. ऑस्ट्रेलिया को हराना टीम इंडिया के लिए आसान नहीं होने वाला है.

IND W vs AUS W: ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में 30 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होगी. ऑस्ट्रेलिया को हराना टीम इंडिया के लिए आसान नहीं होने वाला है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND W vs AUS W Semi Final

IND W vs AUS W Semi Final Photograph: (Social Media)

IND W vs AUS W Semi Final: ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 30 अक्टूबर को डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जाएगा. फाइनल की टिकट के लिए टीम इंडिया के लिए यह आखिरी मौका है, लेकिन उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती ऑस्ट्रेलियाई टीम है. ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है. ऐसे में टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचने के लिए उम्मीद से ज्यादा बेहतर करना होगा.

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया ने जीता है सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड कप का खिताब

ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का हमेशा से दबदबा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है. ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 8 सालों में एक भी वर्ल्ड कप मैच नहीं हारा है. इस बार भी ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार के तौर पर उतरी है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है. 

आखिरी बार सेमीफाइनल में भारत ने दी थी ऑस्ट्रेलिया को मात

हालांकि ऑस्ट्रेलिया महिला टीम को कोई वर्ल्ड कप में हरा सकती है, तो वो टीम इंडिया की है. दरअसल आखिरी बार वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ ही ऑस्ट्रेलिया को हार मिली थी. साल 2017 महिला वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत हुई है. उस मैच में भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था. उस मैच में हरमनप्रीत कौर के 171 रनों की दमदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 245 रनों पर सिमट गई थी. 

भारत-ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया की हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो कंगारू टीम का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 14 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 11 मैचों में जीत हासिल किया है. जबकि टीम इंडिया को सिर्फ 3 मैचों में जीत मिली है. इस बार 2025 में लीग स्टेज के मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 330 रनों का भी बचाव नहीं कर सकी थी और हार का सामना किया.

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: सूर्या ने रचा नया कीर्तिमान, टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय

यह भी पढ़ें:  ICC वनडे रैकिंग में रोहित शर्मा ने रच दिया नया इतिहास, इस मुकाम पर पहुंचने वाले बने सबसे उम्रदराज भारतीय

Womens ODI World Cup 2025 IND W vs AUS W Semifinal IND-W vs AUS-W ind-vs-aus cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment