logo-image

IND vs WI: रोहित शर्मा ने इस बड़े रिकॉर्ड को किया अपना नाम, शाहिद अफरीदी को पछाड़ा

वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 मैच में तीन छक्के लगाते ही रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के रिकॉर्ड को तोड़ा. रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

Updated on: 07 Aug 2022, 10:06 AM

नई दिल्ली:

IND vs WI: वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ खेले गए सीरीज के चौथे मैच में भारत (India) ने वेस्टइंडीज को 59 रनों से हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया है. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 16 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने दो चौके और तीन छक्के जड़े. अपने इस 33 रनों की छोटी सी पारी के दौरान रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket Record) के दो बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम किया.

रोहित शर्मा ने शाहिद अफरीदी का तोड़ा रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 मैच में तीन छक्के लगाते ही रोहित शर्मा ने पाकिस्तान (Pakistan) के शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के रिकॉर्ड को तोड़ा. रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ दिया है जो अब तक दूसरे नंबर थे. टी20 इंटरनेशनल में  शाहिद अफरीदी के नाम 476 छक्के हैं. रोहित शर्मा के नाम अब 477 छक्के हो गए हैं. इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी क्रिस गेल (Chris Gayle) हैं सबसे आगे हैं. जिनके नाम टी20 इंटरनेशनल में 553 छक्के दर्ज है.

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के

553 छक्के छक्के-क्रिस गेल
477 छक्के - रोहित शर्मा
398 छक्के- ब्रैंडम मैकुलम
379 छक्के- मार्टिन गप्टिल

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022 : रोहित ऐसा कारनामा करते ही धोनी को कर देंगे पीछे!

इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 16000 रन

33 साल के रोहित शर्मा ने अपनी 33 रन की पारी के दौरान एक दूसरा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल में अपने 16000 रन पूरे कर लिए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ 33 रन बनाते ही रोहित ने इस बड़े आंकड़े को छूआ. इंटरनेशनल क्रिकेट में 16000 रन पूरे करने वाले रोहित शर्मा भारत के सातवें खिलाड़ी बन गए हैं. इस लिस्ट में भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) पहले नंबर पर हैं. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 34,357 रन बनाए हैं.

भारत के लिए इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन

सचिन तेंदुलकर-  34,357
राहुल द्रविड़- 24, 208 रन
विराट कोहली- 23,709* रन
सौरभ गांगुली- 18, 575 रन
एमएस धोनी- 17,266 रन
वीरेंद्र सहवाग- 17,266 रन
रोहित शर्मा- 16000* रन 

यह भी पढ़ें: CWG 2022: भारतीय खिलाड़ियों का जलवा बरकरार, 9वें दिन भारत को मिले 4 Gold