IND vs WI: भारत के नाम रहा दूसरा दिन, वेस्टइंडीज का स्कोर 140/4, भारत के पास अभी भी है बड़ी लीड

IND vs WI: दिल्ली टेस्ट मैच में भारत ने 518/5 के स्कोर पर ही पारी घोषित कर दी. वहीं, दूसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले वेस्टइंडीज की टीम ने 140/4 रन बनाए.

IND vs WI: दिल्ली टेस्ट मैच में भारत ने 518/5 के स्कोर पर ही पारी घोषित कर दी. वहीं, दूसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले वेस्टइंडीज की टीम ने 140/4 रन बनाए.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs WI day-2 report

IND vs WI day-2 report Photograph: (social media)

India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. खेल के दूसरे दिन पहले तो भारत ने 518 रन पर पारी घोषित की और फिर कैरेबियाई टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 140/4 रन बना लिए हैं. इस तरह भारत के पास अभी भी 378 रन की बढ़त मौजूद है.

Advertisment

वेस्टइंडीज का स्कोर 140/4

भारत के 518 रन बनाने के बाद दिल्ली टेस्ट में बैटिंग करने आई वेस्टइंडीज टीम की ओर से कुछ खास बल्लेबाजी देखने को नहीं मिल सकी है. पहला विकेट जॉन कैंपमैन के रूप में गिरा, जो सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद Alick Athanaze 41 रन बनाकर आउट हो गए और कप्तान रोस्टन चेज तो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इस तरह कैरेबियाई टीम दूसरे दिन 4 विकेट के नुकसान पर 140 रन ही बना सकी. नतीजन, अभी भी टीम इंडिया के पास 378 रनों की लीड मौजूद है.

भारत ने 518-5 रन पर घोषित की पारी

दिल्ली टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार बल्लेबाजी की. जहां, भारत की ओर से बड़े-बड़े स्कोर बने और टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 518 रन के स्कोर पर पारी घोषित कर दी. इस दौरान भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने 175 और शुभमन गिल ने 129 रनों की शतकीय पारी खेली. इनके अलावा साई सुदर्शन 87 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह भारत ने 518 रन के स्कोर पर पारी घोषित की.

तीसरे दिन खत्म हो सकता है मैच

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा दिल्ली टेस्ट मैच तीसरे दिन खत्म हो सकता है. अभी भारत के पास 378 रनों की बढ़त है और उन्हें जीतने के लिए 16 विकेट लेने हैं. कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय गेंदबाज तीसरे दिन आक्रामक गेंदबाजी करना चाहेंगे और कैरेबियाई टीम को पहली पारी में कम से कम स्कोर पर समेटकर फॉलोऑन खिलाना चाहेंगे. ताकि वह जल्द से जल्द जीत भारतीय टीम को झोली में डाल सकें.

ये भी पढ़ें:  यशस्वी जायसवाल के नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, द्रविड़-मांजरेकर की लिस्ट में हुए शामिल

ये भी पढ़ें: साई सुदर्शन ने टीम के लिए अपने दर्द की नहीं की परवाह, दिखाया ऐसा जज्बा, हर कोई कर रहा सलाम

Ind Vs Wi India vs West Indies cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment