/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/23/34-2023-07-23t054307786-90.jpg)
ind vs wi 2nd test 3rd day match live updates in hindi( Photo Credit : Twitter)
IND vs WI 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. कल इस दूसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन खेला गया. वेस्टइंडीज की टीम ने इस टेस्ट मुकाबले में बहुत हद तक फाइट दिखाई है. कल खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 229 रन 5 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं. टीम हालांकि अभी भी टीम इंडिया से 209 रन पीछे है. लेकिन अब एक बात तो साबित हो गई कि वेस्टइंडीज को फॉलोऑन तो नहीं खेलना पडे़गा, जो पहले बात की जा रही थी.
यह भी पढ़ें: Emerging Asia Cup: भारत दोहराएगा 2013 का इतिहास? सूर्या और केएल राहुल ने चटाई थी पाकिस्तान को धूल
कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने कमाल संभाली
यानी टीम इंडिया को अभी ये टेस्ट मुकाबला जीतने के लिए थोड़ी और मेहनत करनी होगी. साथ में इंतजार भी करना होगा. वेस्टइंडीज की बात करें तो टीम के लिए टीम के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने 75 रन की पारी खेली. जिससे कहीं ना कहीं वेस्टइंडीज में एक नई जान सी आई. हालांकि टीम को ड्रॉ या फिर ये मुकाबला जीतने के लिए जी जान लगानी होगी. नहीं तो सीरीज 0-2 से हारने के लिए टीम तैयार रहे.
यह भी पढ़ें: Asian Games 2023 के लिए पहलवानों को मिली छूट के खिलाफ दायर याचिका को दिल्ली HC ने किया खारिज
ऐसी रही है अभी तक भारत की गेंदबाजी
भारत की गेंदबाजी की बात करें तो मुकेश कुमार ने अपने पहले ही मैच में पहला विकेट हासिल किए. इसके अलावा जडेजा को 2 विकेट, अश्विन को 1, और सिराज को एक सफलता मिली. उनादकट अभी कोई भी झटका वेस्टइंडीज को नहीं दे सके हैं. अगर टीम इंडिया को ये मुकाबला जल्दी जीतना है तो स्पिनर्स को कमाल करना होगा. हालांकि अभी पिच से टर्न उतना नहीं मिल रहा है. लेकिन बारिश है तो आउटफिल्ड स्लो है, साथ में पिच में नमी है. जिसका फायदा स्पिनर्स उठाना चाहेंगे.
Source : Sports Desk