IND vs WI: वेस्टइंडीज के दौरे से मिलेगा एशिया कप, तैयारियों के लिए है आखिरी मौका

IND vs WI 2023: टीम इंडिया के लिए वेस्टइंडीज का दौरा एशिया कप और विश्व कप के लिहाज से बड़ा है.

IND vs WI 2023: टीम इंडिया के लिए वेस्टइंडीज का दौरा एशिया कप और विश्व कप के लिहाज से बड़ा है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ind vs wi 2023 series is main for asia cup 2023 and world cup

ind vs wi 2023 series is main for asia cup 2023 and world cup ( Photo Credit : Twitter)

IND vs WI 2023: भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के साथ 12 जुलाई से 2 टेस्ट. 3 वनडे के साथ 5 टी20 मुकाबले की सीरीज खेलनी है. एशिया कप से पहले टीम के लिए इसे बड़ी सीरीज माना जा रहा है. हालांकि भारत के लिए जीत ज्यादा मुश्किल नहीं होनी चाहिए, लेकिन हां, भारत को टी20 मुकाबलों में वेस्टइंडीज से बच कर रहना होगा. क्योंकि इस फॉर्मेट में वेस्टइंडीज की टीम का रिकॉर्ड टेस्ट और वनडे के मुकाबले अच्छा है. इसलिए भारत को टी20 मुकाबलों में टक्कर मिल सकती है. आपको बताते हैं कि टीम इंडिया को इस दौरे पर किन बातों का ध्यान रखना होगा.

Advertisment

रोहित को कप्तानी में दिखाना होगा जलवा

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के बाद से ही रोहित की कप्तानी पर सवाल खड़े होना शुरु हो गए हैं. एक्सपर्ट के अनुसार रोहित ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में डिफेंसिव कप्तानी की थी. जिसकी वजह से कहीं ना कहीं टीम इंडिया को नुकसान हुआ था. एशिया कप से पहले रोहित को अपने पुराने फॉर्म में आना होगा.

यह भी पढ़ें: World Cup 2023 Tickets : वर्ल्ड कप के लिए 1 जुलाई से उपलब्ध होंगे टिकट, यहां जानें पूरी डिटेल्स

सलामी बल्लेबाजों को समझनी होगी अपनी जिम्मेदारी

पिछले कुछ मुकाबलों में देखा गया है कि सलामी बल्लेबाज टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके हैं. जिसकी वजह से टीम के ऊपर प्रेशर बन जाता है. इसलिए चाहे वो रोहित हों या फिर गिल दोनों को लंबा खेलेने के लिए जाना होगा. कहां कमी हो रही है उसे दूर करना ही होगा. 

यह भी पढ़ें: ODI World Cup में इन खिलाड़ियों ने जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक, टॉप पर भारतीय कप्तान

ऑलराउंडर्स का रहेगा असल टेस्ट

ऑलराउंडर्स के लिए ये दौरा अहम हो सकता है. क्योंकि एशिया कप और विश्व कप में किसी भी टीम के लिए ऑलराउंडर्स प्रमुश हथियार होंगे. इसलिए हार्दिक, जडेजा के साथ पटेल को भी अपनी फॉर्मा को हासिल करना ही होगा. इस दौरे के बाद इन खिलाड़ियों को मौका नहीं मिलेगा.

Virat Kohli Rohit Sharma asia-cup-2023 World Cup 2023 WC 2023 Ind Vs Wi WI vs IND ind vs wi 2023
      
Advertisment