/newsnation/media/media_files/2025/10/01/ind-vs-wi-2025-10-01-23-01-16.jpg)
IND vs WI Photograph: (Social Media)
IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. ऐसे में टीम इंडिया अपने घर में वेस्टइंडीज को क्लीन स्पीव करना चाहेगी. दूसरी ओर वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने भी अपनी खास प्लानिंग का खुलासा कर दिया है. उन्होंने भारतीय टीम की उन जख्मों का जिक्र किया है, जो पिछले साल घर में मिली थी.
टीम इंडिया को पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था. लंबे समय बाद भारत को घर में इतनी करारी हार मिली थी. इसी सीरीज का जिक्र वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने किया है. उन्होंने टेस्ट सीरीज शुरू होने से एक दिन पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी टीम की प्लानिंग का खुलासा किया है.
न्यूजीलैंड सीरीज को देख प्लानिंग बना रहे हैं वेस्टइंडीज के खिलाड़ी
वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज से जब भारत के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज को लेकर उनकी टीम प्लानिंग के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब में कहा कि हम न्यूजीलैंड टीम की जीत के वीडियो देखकर प्लानिंग कर रहे हैं. उन्होंने भारतीय टीम को यहां हराया था. मैं पहले भी भारत में खेल चुका हूं और मुझे पता है कि यहां स्पिन गेंदबाजों की भूमिका काफी अहम होती है. ऐसे में हमारे स्पिनर्स को ज्यादा से ज्यादा मेडन ओवर्स डालने की कोशिश करनी होगी, ताकि बल्लेबाज आसानी से रन नहीं बना पाएं और उनपर दवाब रखा जा सके.
वेस्टइंडीज कप्तान ने यह भी कहा कि हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं और जब ऐसा होता है तो आप खुलकर खेल सकते हैं. जहां सभी को हमारी हार की उम्मीद है, तो वहीं हम अच्छा खेलने की कोशिश करेंगे.
खैरी पियरे से होगी वेस्टइंडीज को उम्मीद
वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने इस बात को भी स्वीकार किया कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर उनकी टीम की कोई खास तैयारी नहीं है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ इंजरी की वजह से टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह जेडियाह ब्लेड्स को जगह मिली है, जिन्होंने टेस्ट डेब्यू नहीं किया है. वहीं स्पिन गेंदबाज खैरी पियरे से वेस्टइंडीज को काफी उम्मीदें होगी, लेकिन उनका भी टेस्ट डेब्यू नहीं हुआ है. हालांकि उनका घरेलू रिकॉर्ड अच्छा रहा है.