ind vs sl toss update 3rd odi live updates( Photo Credit : Twitter)
IND vs SL 3rd ODI Toss Update : आज भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है. मुकाबले में टॉस हो चुका है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को चुना है. यानी श्रीलंका टीम गेंदबाजी करेगी. सीरीज की बात करें तो भारत ये सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुका है. टीम क्लीन स्वीप के इरादे से आज मैदान पर उतरी है. रोहित शर्मा चाहेंगे कि टीम विश्व कप से पहले जीत की राह पर चलती रहे. आज के मैच की बात करें तो रोहित नए खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में जगह दी है. ईशान किशन की तो नहीं पर सूर्यकुमार यादव की वापसी हो गई है. दोनों ही खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.
इससे पहले दोनों को मौका ना दिए जाने पर काफी बवाल हो चुका है. ईशान किशन के साथ सूर्यकुमार यादव दोनों शतकवीर हैं. फिर भी टीम की प्लेइंग 11 से बाहर थे. अब दोनों नहीं तो सूर्यकुमार यादव एक बार फिर से धूम मचाने के लिए तैयार हैं. श्रीलंका की बात करें तो टीम के लिए ये मैच सम्मान के लिए जीतना जरूरी है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 : धोनी की ये सोच चेन्नई के आएगी काम, बनाएगी फिर बादशाह!
भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (w), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
श्रीलंका की प्लेइंग 11
अविष्का फर्नांडो, नुवानिडु फर्नांडो, कुसल मेंडिस (w), एशेन बंडारा, चरित असलंका, दसुन शनाका (c), वानिंदु हसरंगा, जेफरी वांडरसे, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिथा, लाहिरू कुमारा.
यह भी पढ़ें: 2016 में MS Dhoni से T20-ODI की कप्तानी लेना चाहते थे Virat Kohli, पूर्व फील्डिंग कोच का बड़ा खुलासा
भारत की टीम
रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (w), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, सूर्यकुमार यादव, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, इशान किशन , अर्शदीप सिंह.
श्रीलंका की टीम
पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (डब्ल्यू), अविष्का फर्नांडो, धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, चमका करुणारत्ने, दुनिथ वेल्लालगे, कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका, महेश थीक्षणा, लाहिरू कुमारा, एशेन बंडारा, नुवानिडु फर्नांडो, प्रमोद मदुशन, जेफरी वांडरसे, सदीरा समरविक्रमा.