logo-image

IND vs SL : वन डे सीरीज से पहले श्रीलंका खिलाड़ियों का टेस्ट, ये आई रिपोर्ट

IND vs SL Series Update : भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली सीरीज से पहले श्रीलंका के खिलाड़ी वापस अपने देश लौट आए हैं. इसके बाद इंग्लैंड से लौटे सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट किया गया.

Updated on: 12 Jul 2021, 10:20 AM

highlights

  • 18 जुलाई को खेला जाएगा भारत और श्रीलंका के बीच पहला वन डे मैच
  • इससे पहले 13 जुलाई को खेला जाना था वन डे सीरीज का पहला मैच
  • इंग्लैंड से लौटे श्रीलंका के सभी खिलाड़ियों की कोविड रिपोर्ट निगेटिव 

नई दिल्ली :

IND vs SL Series Update : भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली सीरीज से पहले श्रीलंका के खिलाड़ी वापस अपने देश लौट आए हैं. इसके बाद इंग्लैंड से लौटे सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट किया गया. अच्छी बात ये रही कि सभी खिलाड़ी कोविड निगेटिव आए हैं. इससे सीरीज पर मंडरा रहा खतरा अब करीब करीब खत्म हा गया है. श्रीलंका के सभी खिलाड़ियों को टेस्ट के बाद फिर से क्वारंटीन में भेज दिया गया है. सीरीज का शेड्यूल पहले ही आगे कर दिया गया है. अब 18 जुलाई को पहला मैच कोलंबो में खेला जाएगा. 

यह भी पढ़ें : यूरो कप 2020 : इटली बना यूरोपियन फुटबॉल का नया बादशाह, इंग्लैंड को हराया

भारत श्रीलंका के बीच तीन वन डे और तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला वन डे मैच 13 जुलाई को होना था. इस बीच श्रीलंका की टीम इंग्लैंड के दौरे पर थी, इसी दौरान श्रीलंका टीम के कुछ स्टॉफ मैंबर कोरोना पॉजिटिव आ गए थे. इसके बाद सीरीज पर खतरा दिख रहा था. हालांकि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई ने इसका रास्ता निकाला. श्रीलंका बोर्ड ने सीरीज का शेड्यूल कुछ आगे बढ़ाने का प्रस्ताव रखा, जिसे बीसीसीआई ने मान लिया. पहला मैच जो 13 जुलाई को होना था, वो अब 18 जुलाई को होगा, वहीं सीरीज पहले 25 जुलाई को खत्म होनी थी, लेकिन अब ये 29 जुलाई को खत्म होगी. आशंका यह भी थी कि इंग्लैंड से लौट रहे खिलाड़ी कहीं कोरोना पॉजिटिव न आ जाएं, क्योंकि इंग्लैंड के कई खिलाड़ी पॉजिटिव आए थे, लेकिन अब श्रीलंकाई खिलाड़ी ठीक बताए जा रहे हैं, इससे अब साफ हो गया है कि सीरीज का पहला मैच 18 जुलाई को कोलंबो में खेला जाएगा. 

यह भी पढ़ें : IPL : ये हैं आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े सिक्सर किंग, एक का तिहरा शतक 

भारत बनाम श्रीलंका सीरीज का नया शेड्यूल 

वन डे सीरीज का पूरा शेड्यूल 
पहला वन डे मैच : 18 जुलाई 
दूसरा वन डे मैच : 20 जुलाई 
तीसरा वन डे मैच : 23 जुलाई 

टी20 सीरीज
पहला मैच : 25 जुलाई 
दूसरा मैच : 27 जुलाई 
तीसरा मैच :  29 जुलाई