IND vs SL: सुपर ओवर में भारत ने श्रीलंका को हराया, Super Over में अर्शदीप सिंह दिए सिर्फ 2 रन

IND vs SL: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आखिरी सुपर-4 मैच बेहद ही रोमांचक रहा. भारत ने सुुपर ओवर में श्रीलंका को हरा दिया है. सुपर-4 में अर्शदीप सिंह ने सिर्फ 2 रन दिए.

IND vs SL: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आखिरी सुपर-4 मैच बेहद ही रोमांचक रहा. भारत ने सुुपर ओवर में श्रीलंका को हरा दिया है. सुपर-4 में अर्शदीप सिंह ने सिर्फ 2 रन दिए.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs SL scorecard

IND vs SL scorecard Photograph: (social media)

IND vs SL: एशिया कप 2025 में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच एक हाईस्कोरिंग और बेहद रोमांचक मैच खेला गया, जिसका रिजल्ट सुपर ओवर में निकला. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रन बनाए, जवाब में लंकाई टीम भी 202 रन ही बना पाई. इसके बाद सुपर-4 में श्रीलंका ने 2 विकेट पर 2 रन बनाए, जिसे भारत ने 5 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. 

Advertisment

श्रीलंका भी बना पाई 202 रन

भारत के दिए 203 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम को पहला झटका कुसल मेंडिस के रूप में लगा, जिन्हें हार्दिक पांड्या ने गोल्डन डक पर आउट किया. लेकिन, फिर दूसरे विकेट के लिए पथुम निसंका और कुसल परेरा के बीच 127 रनों की साझेदारी हुई. इस साझेदारी को वरुण चक्रवर्ती ने तोड़ा और परेरा को 58 (32) रन पर चलता किया. कप्तान चरित असलंका इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और 5 रन पर आउट हुए. वहीं, कामिंदु मेंडिस 3 रन पर चलते बने.

पथुम निसंका ने जड़ा शतक

वहीं, श्रीलंका की ओर से पथुम निसंका ने शतक लगाया, जो एशिया कप 2025 का पहला शतक रहा. निसंका 58 गेंद पर 107 रन की शतकीय पारी खेलकर पवेलियन लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 6 छक्के लगाए. इस तरह श्रीलंका ने 5 विकेट के नुकसान पर 202 स्कोर बनाए और मैच सुपर ओवर में जा पहुंचा.

सुपर ओवर में श्रीलंका ने दिए थे 3 रन का लक्ष्य

सुपर ओवर में भारत के लिए तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने गेंदबाजी की. ओवर की पहली ही गेंद पर अर्शदीप ने परेरा को आउट कर दिया. इसके बाद दूसरी गेंद पर मेंडिस ने 1 रन लिए. तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं आया. इसके बाद अर्शदीप ने वाइड दिए. फिर चौथी गेंद पर कोई रन नहीं मिला. वहीं पांचवी गेंद पर अर्शदीप ने सनाका को आउट किया. श्रीलंका ने 2 विकेट गंवाकर सिर्फ 2 रन बनाए. जवाब में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल ने पहली ही गेंद पर 3 रन दौड़कर पूरे कर लिया. इस तरह भारत सुपर-4 में जीत हासिल किया. 

भारत ने बनाए 202 रन

पहले बैटिंग करने आई भारतीय टीम ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की थी और एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 202 रन बनाए और लंकाई टीम को 203 रनों का लक्ष्य दिया. टीम इंडिया की ओर से अभिषेक शर्मा ने सबसे बड़ी और आतिशी पारी खेली. वह 31 गेंद पर 61 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. इसके अलावा तिलक वर्मा ने 49 रनों की नाबाद और संजू सैमसन ने 39 रन की पारी खेली.

ये भी पढ़ें: ASIA CUP: एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा ने बैक टू बैक लगाई तीसरी फिफ्टी, जानिए कुल कितने रन बनाए?

ये भी पढ़ें: अपनी ही गेंद पर चमीरा ने लपका ऐसा कैच, कमेंटेटर्स तुरंत बोले 'कैच ऑफ द टूर्नामेंट' है, आपने देखा क्या

Arshdeep Singh India VS Sri Lanka ind-vs-sl cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment