/newsnation/media/media_files/2025/09/26/dushmantha-chameera-took-a-brilliant-catch-and-get-hardik-pandya-wicket-2025-09-26-23-03-41.jpg)
Dushmantha Chameera took a brilliant catch and get Hardik Pandya wicket Photograph: (social media)
ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 के आखिरी सुपर-4 मैच में भारत और श्रीलंका के बीच हाईस्कोरिंग मैच खेला जा रहा है. जिसमें या तो अभिषेक शर्मा की बैटिंग की बात हो रही है, या फिर श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुश्मंता चमीरा के कैच की. चमीरा ने हार्दिक को आउट करने के लिए एक कमाल का कैच लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं कमेंटेटर्स ने इस कैच को देखकर तुरंत कहा था कि ये तो 'कैच ऑफ द टूर्नामेंट' हो सकता है.
दुश्मंता चमीरा का कैच
दुश्मंता चमीरा की गेंद पर हार्दिक पांड्या कॉट एंड बॉल्ड आउट हुए. बैक-ऑफ-लेंथ गेंद, पुल के लिए काफी छोटी नहीं थी और हार्दिक को एक बड़ा टॉप-एज मिला, गेंद मिड-विकेट और मिड-ऑन के बीच से निकली, चमीरा ने उस दूरी को कवर किया और आगे की ओर डाइव लगाकर कैच पकड़ लिया.
इस बात में कोई दोराय नहीं है कि चमीरा एक कमाल के फील्डर हैं, लेकिन यह तो कमाल का कैच है. इस कैच की हर तरफ सराहना हो रही है, फैंस भी इसे काफी पसंद कर रहे हैं. इतना ही नहीं, जैसे ही चमीरा ने इस कैच को लपका था, वैसे ही कमेंटेटर्स ने इसे 'कैच ऑफ द टूर्नामेंट' करार दिया था.
यहां देखें कैच का वीडियो
Bowled it, caught it, owned it! 👌
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 26, 2025
Dushmantha Chameera stuns with a screamer off his own bowling 🤯
Watch #INDvSL LIVE NOW on the Sony Sports Network TV channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork#DPWorldAsiaCup2025pic.twitter.com/UXVuNo07Bs
भारत का सबसे बड़ा स्कोर
एशिया कप 2025 में श्रीलंका के खिलाफ खेले मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आई भारतीय टीम ने कमाल की बल्लेबाजी की. टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 202 रन बनाए. भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 31 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली.
उनके अलावा संजू सैमसन 39(23) रन बनाकर आउट हुए, तो वहीं तिलक वर्मा 49(34) रन की पारी खेलकर नाबाद लौटे. इस तरह भारत ने एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा टोटल (202) बनाया. वहीं, टी-20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप का दूसरा सबसे बड़ा टोटल भी बनाया. T20 फॉर्मेट वाले एशिया कप में सबसे बड़ा स्कोर:-
212/2 - भारत बनाम अफगानिस्तान, दुबई, 2022
202/5 - भारत बनाम श्रीलंका, दुबई, 2025*
193/2 - पाकिस्तान बनाम हांगकांग, शारजाह, 2022
192/2 - भारत बनाम हांगकांग, दुबई, 2022
ये भी पढ़ें: ASIA CUP: एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा ने बैक टू बैक लगाई तीसरी फिफ्टी, जानिए कुल कितने रन बनाए?
ये भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा ने एशिया कप में रचा इतिहास, बना दिया वो रिकॉर्ड जो कभी नहीं बना पाया था कोई बल्लेबाज