अपनी ही गेंद पर चमीरा ने लपका ऐसा कैच, कमेंटेटर्स तुरंत बोले 'कैच ऑफ द टूर्नामेंट' है, आपने देखा क्या

ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 में दुश्मंत चमीरा ने हार्दिक पांड्या को आउट करने के लिए एक कमाल का कैच पकड़ा, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 में दुश्मंत चमीरा ने हार्दिक पांड्या को आउट करने के लिए एक कमाल का कैच पकड़ा, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Dushmantha Chameera took a brilliant catch and get Hardik Pandya wicket

Dushmantha Chameera took a brilliant catch and get Hardik Pandya wicket Photograph: (social media)

ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 के आखिरी सुपर-4 मैच में भारत और श्रीलंका के बीच हाईस्कोरिंग मैच खेला जा रहा है. जिसमें या तो अभिषेक शर्मा की बैटिंग की बात हो रही है, या फिर श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुश्मंता चमीरा के कैच की. चमीरा ने हार्दिक को आउट करने के लिए एक कमाल का कैच लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं कमेंटेटर्स ने इस कैच को देखकर तुरंत कहा था कि ये तो 'कैच ऑफ द टूर्नामेंट' हो सकता है.

Advertisment

दुश्मंता चमीरा का कैच

दुश्मंता चमीरा की गेंद पर हार्दिक पांड्या कॉट एंड बॉल्ड आउट हुए. बैक-ऑफ-लेंथ गेंद, पुल के लिए काफी छोटी नहीं थी और हार्दिक को एक बड़ा टॉप-एज मिला, गेंद मिड-विकेट और मिड-ऑन के बीच से निकली, चमीरा ने उस दूरी को कवर किया और आगे की ओर डाइव लगाकर कैच पकड़ लिया.

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि चमीरा एक कमाल के फील्डर हैं, लेकिन यह तो कमाल का कैच है. इस कैच की हर तरफ सराहना हो रही है, फैंस भी इसे काफी पसंद कर रहे हैं. इतना ही नहीं, जैसे ही चमीरा ने इस कैच को लपका था, वैसे ही कमेंटेटर्स ने इसे 'कैच ऑफ द टूर्नामेंट' करार दिया था.

यहां देखें कैच का वीडियो

भारत का सबसे बड़ा स्कोर

एशिया कप 2025 में श्रीलंका के खिलाफ खेले मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आई भारतीय टीम ने कमाल की बल्लेबाजी की. टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 202 रन बनाए. भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 31 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली.

उनके अलावा संजू सैमसन 39(23) रन बनाकर आउट हुए, तो वहीं तिलक वर्मा 49(34) रन की पारी खेलकर नाबाद लौटे. इस तरह भारत ने एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा टोटल (202) बनाया. वहीं, टी-20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप का दूसरा सबसे बड़ा टोटल भी बनाया. T20 फॉर्मेट वाले एशिया कप में सबसे बड़ा स्कोर:-

212/2 - भारत बनाम अफगानिस्तान, दुबई, 2022

202/5 - भारत बनाम श्रीलंका, दुबई, 2025*

193/2 - पाकिस्तान बनाम हांगकांग, शारजाह, 2022

192/2 - भारत बनाम हांगकांग, दुबई, 2022

ये भी पढ़ें: ASIA CUP: एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा ने बैक टू बैक लगाई तीसरी फिफ्टी, जानिए कुल कितने रन बनाए?

ये भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा ने एशिया कप में रचा इतिहास, बना दिया वो रिकॉर्ड जो कभी नहीं बना पाया था कोई बल्लेबाज

दुष्मंथा चमीरा हार्दिक पांड्या एशिया कप India VS Sri Lanka ind-vs-sl cricket news in hindi sports news in hindi hardik pandya
Advertisment