ASIA CUP: एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा ने बैक टू बैक लगाई तीसरी फिफ्टी, जानिए कुल कितने रन बनाए?

Abhishek Sharma: श्रीलंका के खिलाफ खेले मैच में भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगा दिया है और बड़ा रिकॉर्ड बनाया है.

Abhishek Sharma: श्रीलंका के खिलाफ खेले मैच में भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगा दिया है और बड़ा रिकॉर्ड बनाया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
abhishek sharma record in asia cup 2025

abhishek sharma record in asia cup 2025 Photograph: (social media)

Abhishek Sharma: एशिया कप 2025 में भारत के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर गेंदबाजों के धागे खोल दिए हैं. उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के खिलाफ 22 गेंद में फिफ्टी लगाई. आइए आपको बताते हैं टूर्नामेंट में अब तक अभिषेक के बल्ले से कुल कितने रन निकले हैं.

Advertisment

एशिया कप 2025 में छाए अभिषेक शर्मा

एशिया कप 2025 में अब तक अभिषेक शर्मा सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर-1 पर हैं. उन्होंने अब तक खेली गई कुल 6 पारियों में बल्लेबाजी की है, जिसमें उन्होंने 204.63 की स्ट्राइक रेट और 51.50 के औसत से से रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 309 रन निकले हैं, जिसमें 3 फिफ्टी शामिल हैं. वहीं, उन्होंने 19 छक्के और 31 चौके लगाए हैं.

अभिषेक शर्मा के टी-20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड पर गौर करें, तो उन्होंने अब तक 23 मैच खेले हैं, जिसमें 197.66 की स्ट्राइक रेट और 37.29 के औसत से 844 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक और 2 शतक आए हैं.

फाइनल से पहले अभिषेक ने खेली एक और विस्फोटक पारी

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ अंदाज में शुरुआत की और महज 22 गेंदों में ही अर्धशतक पूरा कर लिया. अभिषेक ने पावर प्ले में ही अपनी लगातार तीसरी फिफ्टी जड़ दी थी. इसके बाद भी वह रुके नहीं और अपने अंदाज में ही बैटिंग करते हुए आगे बढ़ रहे थे.

तभी 31 गेंदों पर 61 रन की पारी खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे. अपनी पारी में अभिषेक ने 8 चौके और 2 छक्के लगाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 196.77 का रहा.

पाकिस्तान के खिलाफ भी रहेंगी नजरें

एशिया कप 2025 का ग्रैंड फिनाले भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला है. एशिया कप के इतिहास में ये पहली बार होने जा रहा है, जब भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच फाइनल खेला जा रहा है. ऐसे में अब फाइनल मैच में भी सभी की नजरें अभिषेक शर्मा पर रहेंगी और भारतीय खेमे को उनसे इसी तरह की विस्फोटक शुरुआत की उम्मीद होगी, जिस तरह अब तक उन्होंने प्रदर्शन करके दिखाया है.

ये भी पढ़ें: ASIA CUP: फाइनल जीतने वाली टीम के साथ हारने वाली टीम भी बनेगी करोड़पति, एशिया कप की प्राइज मनी है इतनी

ये भी पढ़ें:अभिषेक शर्मा ने एशिया कप में रचा इतिहास, बना दिया वो रिकॉर्ड जो कभी नहीं बना पाया था कोई बल्लेबाज

एशिया कप अभिषेक शर्मा abhishek sharma Asia Cup 2025 cricket news in hindi sports news in hindi asia-cup
Advertisment