IND vs SL: ODI क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत दर्ज करने के बाद क्या बोले कप्तान Rohit Sharma?

मैच के बाद बात करते हुए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'यह हमारे लिए बड़ी शानदार सीरीज थी.

author-image
Roshni Singh
New Update
sharma

Rohit Sharma( Photo Credit : Social Media)

Rohit Sharma India vs Sri Lanka: भारत और श्रीलंका के बीच तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. भारत ने इस मुकाबले में श्रीलंका को 317 रनों से हराया. यह वनडे क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी जीत है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) के नाबाद 166 और शुभमन गिल (Shubman Gill)  के 116 रनों की बदौलत 50 ओवर में 5 विकेट पर 390 रन बनाए थे. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम महज़ 73 रनों पर ढेर हो गई. हालांकि, श्रीलंका के 9 विकेट ही गिरे, क्योंकि उनका एक खिलाड़ी चोटिल था, इसलिए टीम को ऑल आउट मान लिया गया. मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट चटकाए और श्रीलंका की कमर तोड़ दी. इस तरह टीम इंडिया ने 3-0 से सीरीज को अपने नाम कर लिया. इस शानदार जीत के बाद क्या कुछ बोले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आइए जानते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: IND vs SL: Kohli की बाउंड्री बचा रहे श्रीलंकाई फील्डर्स की टक्कर, स्ट्रेचर पर ले जाया गया बाहर

मैच के बाद बात करते हुए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'यह हमारे लिए बड़ी शानदार सीरीज थी. बहुत सारी सकारात्मक बातें. हमने शानदार गेंदबाज़ की, ज़रूरत के वक़्त विकेट हासिल किए और पूरी सीरीज के दौरान बल्लेबाजों के बल्ले से खूब रन निकले और यह देखना काफी अच्छा था. यह देखकर अच्छा लगा कि वह (सिराज) कैसी गेंदबाजी कर रहा था और वह उन सभी स्पिल का हकदार था. वह एक नायाब टैलेंट है. पिछले कुछ सालों में वह जिस तरह से सामने आया है, वो देखने में अच्छा है. वह मजबूती से आगे बढ़ा है और यह भारतीय क्रिकेट के लिए वाकई में अच्छा है. हमने वो सारी चीज़ें की, जिससे उसे पांच विकेट मिल लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा हो नहीं सका. लेकिन चारों विकेट उसके हैं और पांचवा (5 विकेट) भी जल्दी आएगा.'

यह भी पढ़ें: ODI World Cup 2023 ही नहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 भी नहीं खेल पाएंगे Rishabh Pant!

रोहित ने आगे कहा, 'उनके पास अपनी कुछ तरकीबें हैं, जिन पर वो काम कर रहा है और वह यहां देखने को मिली. हम अगली सीरीज के लिए जल्दी से ड्राइंग बोर्ड पर पहुंचेंगे और देखेंगे कि पिच कैसी है, फिर फैसला करेंगे कि कॉम्बिनेशन कैसा होगा. वे (न्यूजीलैंड) पाकिस्तान में सीरीज जीत कर आ रहे हैं. इसलिए यह आसान काम नहीं होगा.'

sri lanka players collision biggest win in odi cricket India VS Sri Lanka भारत बनाम श्रीलंका वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत largest wins by runs in odi cricket वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत ODI Records biggest win in odi cricket history Team India
      
Advertisment