logo-image

ODI World Cup 2023 ही नहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 भी नहीं खेल पाएंगे Rishabh Pant!

अब भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है, दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋषभ पंत को पूरी तरह ठीक होने में कम से कम 18 महीनों का वक्त लग सकता है. यानी, ऋषभ पंत लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे.

Updated on: 15 Jan 2023, 04:53 PM

नई दिल्ली:

Rishabh Pant Injury Update: टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले दिनों सड़क हादसे का शिकार हो गए थे. इस हादसे में ऋषभ पंत बाल-बाल बचे थे. लेकिन उन्हें काफी गंभीर चोटें आई थीं, जिसके बाद उन्हें देहरादून (Dehradun) के मैक्स हॉस्पिटल (Max Hospital) में भर्ती कराया गया. वहीं, मैक्स हॉस्पिटल के बाद उन्हें मुंबई (Mumbai) के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया. फिलहाल, मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में ऋषभ पंत का इलाज चल रहा है और उन्हें कई सर्जरी भी हुई है. 

यह भी पढ़ें: IND vs SL: ODI के इस बड़े रिकॉर्ड को Rohit Sharma ने किया अपने नाम, Ab De Villiers को पछाड़ा

अब भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है, दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋषभ पंत को पूरी तरह ठीक होने में कम से कम 18 महीनों का वक्त लग सकता है. यानी, ऋषभ पंत लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे. इस साल टीम इंडिया को कई बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं, लेकिन पंत अब इस साल क्रिकेट खेलते नजर नहीं आएंगे. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023 : धोनी, कोहली, रोहित नहीं, इस साल विजेता बनेगा ये नया कप्तान

वहीं, इस साल एशिया कप (Asia Cup 2023) और वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) के अलावा जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) भी खेला जाएगा. टीम इंडिया इस WTC के फाइनल का हिस्सा बन सकती है. इसके अलावा अप्रैल-मई में आईपीएल 2023 (IPL 2023) खेला जाना है. ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान हैं, लेकिन पंत किसी भी टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे. इसके अलावा अगले साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का पंत हिस्सा नहीं होंगे. ऋषभ पंत कब तक पूरी तरह फिट होंगे और मैदान पर वापसी करेंगे ये अभी कहना मुश्किल है. हालांकि आने वाले समय में सब पता चल जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज को ठीक होने में कम से कम 18 महीने का वक्त लगेगा.