IND vs SA Test Records: भारत में साउथ अफ्रीका का बेहद खराब है टेस्ट रिकॉर्ड, इतने साल पहले मिली थी जीत

IND vs SA Test Records: भारत की सरमजीं पर साउथ अफ्रीका का टेस्ट रिकॉर्ड बेहद ही खराब रहा है. साउथ अफ्रीका की टीम भारत में आखिरी बार 2015 में टेस्ट मैच जीतने में कामयाब हुई थी.

IND vs SA Test Records: भारत की सरमजीं पर साउथ अफ्रीका का टेस्ट रिकॉर्ड बेहद ही खराब रहा है. साउथ अफ्रीका की टीम भारत में आखिरी बार 2015 में टेस्ट मैच जीतने में कामयाब हुई थी.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND va SA Test Records

IND va SA Test Records

IND vs SA Test Records: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से हो रही है. सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. भारत ने हाल में घर में वेस्टइंडीज को टेस्ट में 2-0 से हराया. वहीं साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी की थी. ऐसे में दोनों के बीच रोमांच सीरीज देखने को मिल सकती है.

Advertisment

भारत में साउथ अफ्रीका का खराब टेस्ट रिकॉर्ड

भारत की सरजमीं पर साउथ अफ्रीका की टेस्ट रिकॉर्ड की बात करें तो बेहद ही खराब रही है. साउथ अफ्रीका ने भारत में कुल 19 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 5 टेस्ट मैचों में जीत हासिल किया है. जबकि 11 मैचों में हार मिली है. वहीं 3 टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ है.

15 साल पहले साउथ अफ्रीका ने जीता था टेस्ट मैच

साउथ अफ्रीका ने भारत में आखिरी बार 15 साल पहले कोई टेस्ट मैच जीता था. साल 2010 में नागपुर में खेले गए टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 6 विकेट से हराया था. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने हाशिम अमला और जैक कैलिस की दमदार पारियों की बदौलत 558 रनों का स्कोर बनाया था. जवाब में टीम इंडिया पहली पारी में 233 रन और दूसरी पारी में 319 रनों पर सिमट गई. इस मैच में वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने शतक लगाए थे, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. 

यह भी पढ़ें:  IPL 2026: संजू सैमसन-रवींद्र जडेजा के अलावा इस स्टार खिलाड़ी की भी हो सकती है ट्रेड, पिछले सीजन बना था DC का हिस्सा

भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट स्क्वाड:

भारतीय टीम का टेस्ट स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप.

साउथ अफ्रीका टेस्ट स्क्वाड: टेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जोरजी, जुबैर हमजा, साइमन हार्मर, मार्को जानसन, केशव महाराज, एडन माक्ररम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरिन.

यह भी पढ़ें:  Ravindra Jadeja Net Worth: CSK से रवींद्र जडेजा ने की 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई, जानें कितनी है टोटल रकम

IND vs SA Test Records india-vs-south-africa ind-vs-sa
Advertisment