/newsnation/media/media_files/2025/11/10/ipl-2026-traded-player-list-2025-11-10-18-14-47.jpg)
IPL 2026 Traded Player List
IPL 2026: आईपीएल 2026 सीजन के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन दिसंबर में हो सकता है. जबकि ऑक्शन से पहले सभी खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट जारी करने की आखिरी तारीख 15 नवंबर है. वहीं ऑक्शन से पहले ट्रेडिंग विंडो खुली हुई है. रवींद्र जडेजा और संजू सैमसन की ट्रेड डील इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में है. इन दोनों के अलावा एक और बड़े खिलाड़ी की भी ट्रेड डील हो सकती है.
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) रवींद्र जडेजा की डील करती है तो ये आईपीएल की सबसे बड़ी डील होगी, क्योंकि जडेजा सीएसके का एक अहम हिस्सा रहे हैं और 2012 से टीम से जुड़े हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएसके राजस्थान रॉयल्स के साथ जडेजा की डील करना चाहती है. जडेजा ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स के साथ ही 2008 में की थी. हालांकि अभी तक ट्रेड को लेकर कोई ऑफिसियल जानकारी सामने नहीं आई है.
संजू सैमसन (Sanju Samson)
राजस्थान रॉयल्स की टीम कप्तान संजू सैमसन को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के साथ डील करना चाहती है. राजस्थान संजू सैमसन के बदले रवींद्र जडेजा के अलावा एक और खिलाड़ी की मांग कर रही है. जिसके लेकर पेंच फंसा हुआ है. इतनी ही नहीं यह भी खबर सामने आ रही है कि संजू सैमसन को लेकर दिल्ली कैपिटल्स से भी राजस्थान चर्चा कर रही है. बता दें कि सैमसन पहले दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रह चुके हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2026: गुजरात टाइटंस ने CSK को दिया बड़ा झटका, ठुकरा दिया ऑफर
केएल राहुल (KL Rahul)
केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले सीजन आईपीएल 2025 के ऑक्शन में खरीदा था. इतना ही नहीं दिल्ली कैपिटल्स केएल राहुल को कप्तान बनाना चाहती थी, लेकिन राहुल ने इसे इनकार कर दिया था. हालांकि DC के लिए राहुल ने पिछले सीजन बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है. यही वजह से कि दिल्ली की टीम राहुल को रिलीज नहीं करना चाहती है. केएल राहुल को ट्रेड के जरिए कोलकाता नाइट राइडर्स भी अपने साथ जोड़ना चाहती है. KKR राहुल के बदले आंद्रे रसेल को देने के लिए तैयार हो गई थी. हालांकि शायद बात नहीं बनीं.
यह भी पढ़ें: IPL 2026 Mini Auction: इस देश में आयोजित हो सकता है आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन, वेन्यू पर आया बड़ा अपडेट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us