IND vs SA T20 Live Streaming: कब और कहां खेला जाएगा भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज, यहां देख सकेंगे LIVE मैच

IND vs SA T20 Live Streaming: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का आगाज 9 दिसंबर से होगा. चलिए जानते हैं कि टी20 मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकेंगे.

IND vs SA T20 Live Streaming: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का आगाज 9 दिसंबर से होगा. चलिए जानते हैं कि टी20 मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकेंगे.

author-image
Roshni Singh
New Update
Most wickets for IND vs SA in T20

IND vs SA T20 Live Streaming

IND vs SA T20 Live Streaming: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर से होगी. यह सीरीज अगले साल फरवरी 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से दोनों टीमों के लिए काफी अहम होगा. टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे. जबकि एडम मार्कराम साउथ अफ्रीका की कमान संभालेंगे. तो चलिए जानते हैं कि कब-कहां मैच खेले जाएंगे और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकेंगे. 

Advertisment

IND vs SA T20I Series 2025: भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का शेड्यूल और टाइमिंग

9 दिसंबर - पहला मैच, बाराबती स्टेडियम, कटक

11 दिसंबर - दूसरा टी20 मैच, मुल्लनपुर (नया चंडीगढ़)

14 दिसंबर - तीसरा टी20 मैच, धर्मशाला

17 दिसंबर - चौथा टी20 मैच, लखनऊ

19 दिसंबर - पांचवां टी20 मैच, अहमदाबाद

भारत और साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज लाइव स्ट्रीमिंग और टेलिकास्ट

भारत और साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर से होगी. ये सभी मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होंगे. भारत और साउथ अफ्रीका टी20 मैचों का सीधा प्रसारण आप स्पोर्ट्स स्टार नेटवर्क पर देख सकते हैं. जबकि मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर स्ट्रीम कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें:  IND vs SA: वनडे सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया से हुई एक बड़ी गलती, ICC ने सुना दी सजा

टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

भारतीय टीम का स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर.

साउथ अफ्रीकी टीम का स्क्वाड:  एडेन मार्कराम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डि जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, मार्को यानसन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), डोनोवन फरेरा (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, ओटनिल बार्टमैन, केशव महाराज, क्वेना माफाका, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्ट्जे.     

यह भी पढ़ें:  YEAR ENDER 2025: ये हैं इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, लिस्ट में नंबर-1 पर हैं विराट कोहली

IND vs SA IND vs SA T20 Series
Advertisment