/newsnation/media/media_files/2025/12/08/ind-vs-sa-icc-fined-10-percent-match-fee-team-india-for-slow-over-rate-2025-12-08-15-41-44.jpg)
IND vs SA icc fined 10 percent match fee team india for slow over rate
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई. सीरीज को भारतीय क्रिकेट टीम ने 2-1 से अपने नाम कर लिया. सीरीज जीतने के बाद अब टीम इंडिया को आईसीसी ने बड़ा झटका दिया है. जी हां, साउथ अफ्रीका के साथ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज के शुरू होने के ठीक पहले भारतीय टीम पर आईसीसी ने जुर्माना लगाया है. आइए आपको बताते हैं कि आखिर केएल राहुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम को किस गलती की सजा मिली है.
टीम इंडिया पर लगा फाइन
भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच दूसरा वनडे मैच रायपुर में खेला गया था. रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे में स्लो ओवर रेट बनाए रखने के लिए आईसीसी ने टीम इंडिया पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अपने स्टेटमेंट में बताया कि भारत पर ICC कोड ऑफ कंडक्ट फॉर प्लेयर्स एंड प्लेयर सपोर्ट पर्सनल के आर्टिकल 2.22 के तहत चार्ज लगाया गया, जो मिनिमम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है.
ICC ने बताया कि अमीरात आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने यह सजा दी, जब केएल राहुल की टीम टाइम अलाउंस को ध्यान में रखने के बाद भी दो ओवर पीछे रह गई थी.
India fined for breach of ICC Code of Conduct against South Africa 👀https://t.co/CZO3nv5rcR
— ICC (@ICC) December 8, 2025
भारत ने 2-1 से अपने नाम की थी सीरीज
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम ने 2-1 से जीत दर्ज की. सीरीज का पहला मैच रांची में खेला गया था, जिसे भारत ने जीता था. रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे को साउथ अफ्रीका ने जीता. फिर वाईजैक में खेले गए तीसरे और सीरीज निर्णायक मुकाबले में एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की. इस तरह टीम इंडिया ने सीरीज को अपने नाम किया. बता दें, अब 5 मैचों की टी-20 सीरीज 9 दिसंबर से शुरू हो रही है, जिसमें भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभालते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: YEAR ENDER 2025: ये हैं इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, लिस्ट में नंबर-1 पर हैं विराट कोहली
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us