/newsnation/media/media_files/2025/11/14/ind-vs-sa-south-africa-all-out-of-159-runs-in-first-inning-during-kolkata-test-2025-11-14-14-46-29.jpg)
IND vs SA south africa all out of 159 runs in first inning during kolkata test
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन-गार्डन्स में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई अफ्रीकी टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका और पूरी टीम महज 159 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई है. वहीं, भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने कोलकाता में पंजा खोला है.
159 रन पर ही ऑलआउट हुई साउथ अफ्रीका
कोलकाता टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम की ओर से कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सका, जिसके कारण पूरी टीम 55 ओवर में 159 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई.
साउथ अफ्रीका के लिए सबसे बड़ी पारी उनके ओपनर एडेन मार्करम ने खेली, जो 48 गेंद पर महज 31 रन बनाकर आउट हो गए. उनके अलावा वियान मुल्डर और टोनी डे जोर्जी 24-24 रन पर आउट हुए. रयान रिकल्टन 23 रन पर पवेलियन लौट गए. काइल वेरेने 16 रन पर आउट हुए. वहीं, ट्रिस्टन स्टब्स 15 रन पर नाबाद लौटे.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) November 14, 2025
5⃣-fer for Jasprit Bumrah 🫡
2⃣ wickets each for Mohd. Siraj and Kuldeep Yadav 👏
1⃣ wicket for Axar Patel 👌
A magnificent bowling effort!
Scorecard ▶️ https://t.co/okTBo3qxVH#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/Hkrb5nzbeZ
ये भी पढ़ें: IND vs SA: ऋषभ पंत ने कर दी थी टेम्बा बावुमा के विकेट की भविष्यवाणी, स्टंप माइक में कैद हुई पूरी बात, आप भी सुनिए
जसप्रीत बुमराह ने खोला पंजा
कोलकाता टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. जहां, खासतौर पर तारीफ होनी चाहिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की, जिन्होंने पंजा खोला. बुमराह का ये 16वां फाइव विकेट हॉल है. बुमराह ने 14 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें सिर्फ 27 रन देकर उन्होंने 5 विकेट निकाल लिए. वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज 2 और कुलदीप यादव भी 2 विकेट लेने में सफल रहे. वहीं, अक्षर पटेल ने एक विकेट झटका.
𝙁𝙄𝙁𝙀𝙍 🖐️
— BCCI (@BCCI) November 14, 2025
A Jasprit Bumrah special in Kolkata 🔥
His 1⃣6⃣th five-wicket haul in Tests 🫡
Scorecard ▶️ https://t.co/okTBo3qxVH#INDvSA | @IDFCFIRSTBank | @Jaspritbumrah93pic.twitter.com/XKOFIWpUvV
ये भी पढ़ें: IND vs SA: कुलदीप यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मचाया धमाल, टेम्बा बावुमा का विकेट लेते ही बनाया कीर्तिमान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us