IND vs SA: शुभमन गिल की जगह ये खिलाड़ी कर सकता है वनडे सीरीज में भारत की कप्तानी, रिपोर्ट में सामने आया नाम

IND vs SA: शुभमन गिल इंजर्ड होने के चलते वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं. सवाल उठता है कि उनकी जगह वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कौन कर सकता है.

IND vs SA: शुभमन गिल इंजर्ड होने के चलते वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं. सवाल उठता है कि उनकी जगह वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कौन कर सकता है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs SA rishabh pant can replace Shubman Gill as captain is upcoming odi series

IND vs SA rishabh pant can replace Shubman Gill as captain is upcoming odi series

Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल इस वक्त गर्दन में दर्द की समस्या से जूझ रहे हैं. इसके चलते उन्होंने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं की थी और अब रिपोर्ट्स हैं की वह दूसरे टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे. इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स में तो ये भी दावा किया जा रहा है कि शुभमन अपकमिंग वनडे सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं. अब सवाल उठता है कि यदि शुभमन वनडे सीरीज से बाहर होते हैं, तो टीम की कप्तानी कौन करेगा.

Advertisment

शुभमन गिल के वनडे सीरीज में खेलने पर है सस्पेंस

साउथ अफ्रीका के साथ कोलकाता के ईडन-गार्डन्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान शुभमन गिल की गर्दन में दर्द उठा था, जिसके बाद उन्होंने मैदान छोड़ दिया है. वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए भी नहीं आए थे. ऐसे में अब उनके दूसरे टेस्ट और वनडे सीरीज से भी बाहर होने की रिपोर्ट्स आ रही हैं.

ऐसे में सवाल उठता है कि यदि गिल वनडे सीरीज में नहीं खेलते हैं, तो उनकी जगह कप्तानी कौन करेगा? उपकप्तान श्रेयस अय्यर वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs SA 2nd Test: कोलकाता में मिली हार के बाद गौतम गंभीर ने सुधारी गलती, ऐसी दिख रही है बरसापारा स्टेडियम की पिच

कौन करेगा शुभमन गिल की जगह कप्तानी?

शुभमन गिल के चोटिल होने के बाद अब मैनेजमेंट को ये सोचना होगा कि टीम की अगुवाई कौन करेगा? रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शुभमन की जगह ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका के साथ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं. हालांकि, बोर्ड की ओर से अब तक इस मामले पर कोई अपडेट नहीं आई है. अब देखने वाली बात होगी की 30 नवंबर से शुरू होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कौन करेगा?

ये भी पढ़ें: IPL 2026: इन 3 फ्रेंचाइजियों के निशाने पर होंगे रचिन रवींद्र, नीलामी में लग सकती है बड़ी बोली

ind-vs-sa
Advertisment