/newsnation/media/media_files/2025/11/20/ind-vs-sa-2nd-test-pitch-report-2025-11-20-13-26-00.jpg)
IND vs SA 2nd Test Pitch Report
IND vs SA 2nd Test Pitch Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले मैच की टर्निंग पिच पर मैच 3 दिन में ही खत्म हो गया था. ऐसे में फैंस के बीच सस्पेंस बना हुआ है कि गुवाहाटी की पिच कैसी होगी? इसी बीच सोशल मीडिया पर बरसापारा स्टेडियम से एक पिच की फोटो सामने आई है, जिसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पिच कैसा बर्ताव करने वाली है.
बरसापारा स्टेडियम की पिच की फोटो आई सामने
भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट मैच बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले पिच की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें अभी तो पिच काफी ग्रीन दिख रही है, लेकिन कहना गलत नहीं होगा कि मैच से पहले इसकी घास काटी जा सकती है, जिससे ये पिच और फ्लैट हो सकती है. यदि पिच फ्लैट हुई, तो इस मैच में आपको बल्लेबाजों की ओर से बड़ी पारियां देखने को मिल सकती हैं.
आपको बता दें, कोलकाता के ईडन-गार्डन्स की टर्निंग पिच पर मैच 3 दिन में ही खत्म हुआ था, जहां भारत को हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में अब दूसरे टेस्ट में गौतम गंभीर बेहतर पिच बनवा सकते हैं, ताकि मैच का रोमांच बरकरार रह सके.
🚨 PITCH FOR THE GUWAHATI TEST 🚨 [📸: Debasis Sen from RevSportz] pic.twitter.com/OQrS7ZmkTr
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 20, 2025
कैसा होगा गुवाहाटी का मौसम?
गुवाहाटी में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के दौरान गुवाहाटी से पहले फैंस के लिए अच्छी खबर आ रही है. वेदर फॉरकास्टर पर गौर करें, तो 22 नवंबर से 26 नवंबर तक गुवाहाटी का मौसम साफ रहने वाला है. फॉरकास्ट की मानें, तो 22 नवंबर को महज 4% बारिश की संभावना है, 23 नवंबर को 3%, 24 नवंबर को 1%, 25 नवंबर को 1% और 26 नवंबर को भी 1% ही बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, तापमान 29 से 15 डिग्री तक रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: IPL 2026: 'मैंने कभी नहीं सोचा था', CSK में शामिल होने पर आया संजू सैमसन का पहला रिएक्शन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us