IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 30 नवंबर से शुरू होगी वनडे सीरीज, नोट कर लीजिए शेड्यूल और टाइम

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 30 नवंबर से वनडे सीरीज खेली जाने वाली है. आइए इस आर्टिकल में आपको शेड्यूल और दोनों टीमों के बारे में बताते हैं.

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 30 नवंबर से वनडे सीरीज खेली जाने वाली है. आइए इस आर्टिकल में आपको शेड्यूल और दोनों टीमों के बारे में बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs SA ODI series full schedule and time india and south africa squad here

IND vs SA ODI series full schedule and time india and south africa squad here

IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मौजूदा समय में टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से होगी. इसके लिए टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका दोनों की ही टीमों का ऐलान हो चुका है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको इस सीरीज के शेड्यूल, टाइम और स्क्वाड के बारे में बताते हैं.

Advertisment

कितने बजे शुरू होंगे वनडे मैच?

IND vs SA के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज के मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होंगे. तीनों ही मैच इसी टाइम पर शुरू होंगे और दोनों टीमों के कप्तान 1 बजे टॉस के लिए मैदान पर आएंगे.

IND vs SA वनडे सीरीज का शेड्यूल

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 30 नवंबर से खेली जाएगी. सीरीज का पहला मैच 30 नवंबर को रांची में खेला जाएगा. दूसरा मैच 3 दिसंबर को रायपुर में और तीसरा वनडे मैच विशाखापट्टनम में 6 दिसंबर को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें: IND vs SA: मार्को यानसेन शतक से चूके, लेकिन बना दिया कीर्तिमान, ऐसा करने वाले बने साउथ अफ्रीका के तीसरे खिलाड़ी

ऐसी हैं ODI सीरीज के लिए भारत-साउथ अफ्रीका की टीमें

भारतीय क्रिकेट टीम: रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान) (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, रुतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी जोरजी, रुबिन हरमन, केशव महाराज, मार्को जेनसेन, एडेन मार्करम, लुंगी एनगिडी, रयान रिकेल्टन, और प्रेनेलन सुब्रेयन

क्या कहते हैं हेड टू हेड रिकॉर्ड?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक कुल 94 वनडे मैच खेले गए हैं. इस दौरान साउथ अफ्रीका ने 51 मैच जीते हैं और 40 मैच भारत ने जीते हैं. वहीं, 3 मैच बिना नतीजे के खत्म हुए हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs SA : साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में इसे बनाया कप्तान

ind-vs-sa
Advertisment