IND vs SA : साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में इसे बनाया कप्तान

IND vs SA : साउथ अफ्रीका के साथ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है. शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में बीसीसीआई ने अनुभवी खिलाड़ी को कप्तान बनाया है.

IND vs SA : साउथ अफ्रीका के साथ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है. शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में बीसीसीआई ने अनुभवी खिलाड़ी को कप्तान बनाया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
team india announced

team india announced

IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 30 नवंबर से वनडे सीरीज खेली जाने वाली है. इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारत की वनडे टीम का ऐलान कर दिया है. स्क्वाड में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. शुभमन गिल फिटनेस संबंधी समस्याओं के कारण स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि बीसीसीआई ने कप्तानी किसे सौंपी है...

Advertisment

टीम इंडिया का हुआ ऐलान

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है. शुभमन गिल फिटनेस संबंधी कारणों से टीम का हिस्सा नहीं हैं. वहीं, उनकी गैरमौजूदगी में बीसीसीआई ने केएल राहुल को टीम का कप्तान नियुक्त किया है. टीम पर गौर करें, तो ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल दोनों ही टीम का हिस्सा हैं, जो ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं.

एक्शन में लौटेंगे विराट और रोहित

रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट और टी-20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. अब दोनों ही दिग्गज सिर्फ वनडे क्रिकेट ही खेलते हैं. अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 30 नवंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाने वाली है, जिसके लिए चुनी गई टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है. ऐसे में ये तय ही है कि 30 नवंबर को रोहित-विराट एक बार फिर मैदान पर नजर आएंगे.

ऋतुराज गायकवाड़ को मिला मौका

साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम में ऋतुराज गायकवाड़ को भी शामिल किया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि गिल की जगह गायकवाड़ को टीम में रखा गया है. वह यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं.

ऐसी दिख रही है साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम: रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान) (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, रुतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल

ये भी पढ़ें: IND vs SA ODI Series: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से शुभमन गिल बाहर, Team India को मिला नया कप्तान

ind-vs-sa
Advertisment