/newsnation/media/media_files/2025/11/13/ind-vs-sa-live-streaming-details-time-date-and-where-to-watch-in-free-in-hindi-2025-11-13-12-05-21.jpg)
IND vs SA live streaming details time date and where to watch in free in hindi
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाने वाली है. सीरीज का पहला मैच 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन-गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इस सीरीज की जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी, ताकि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के चक्र की अंक तालिका में अपनी स्थिति को सुधार सकें. ऐसे में कोलकाता टेस्ट देखने लायक होने वाला है. तो आइए आपको बताते हैं की भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच को आप लाइव कितने बजे से और कहां लाइव देख सकते हैं.
कितने बजे शुरू होगा कोलकाता टेस्ट?
IND vs SA के बीच खेला जाने वाला पहला टेस्ट मैच कोलकाता में खेला जाएगा, जो 14 नवंबर को शुरू होगा. मैच भारतीय समयानुसार, सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा, जिसके टॉस के लिए दोनों कप्तान 9 बजे मैदान पर आएंगे.
कहां देख सकेंगे LIVE?
भारत और साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज टीवी पर लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगी. वहीं, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार एप और उनकी वेबसाइट पर होगी. इसके अलावा आप सीरीज से जुड़ी अपडेट्स के लिए न्यूज नेशन के पेज को भी रीफ्रेश कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: KL Rahul: कोलकाता टेस्ट में केएल राहुल के पास मौका, महज 15 रन बनाते ही कर लेंगे बड़ा कारनामा
भारत-साउथ अफ्रीका हेड टू हेड (IND vs SA Head to Head)
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेला अब तक कुल 44 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 16 मैच जीते हैं और अफ्रीकी टीम ने 18 मैच जीते. हेड टू हेड में अफ्रीकी टीम आगे नजर आ रही है. आपको बता दें, पिछली बार साउथ अफ्रीका की टीम 2019-20 में भारत दौरे पर आई थी, जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी. उस सीरीज में भारत ने सभी 3 मैच जीते थे और 3-0 क्लीन स्वीप किया था.
टेस्ट सीरीज के लिए ऐसी है भारतीय क्रिकेट टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप.
ये भी पढ़ें:IPL 2026: पर्स वेल्यू बढ़ाने के लिए CSK रिलीज करेगी बड़े-बड़े खिलाड़ी, रिपोर्ट्स में सामने आए नाम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us